Total Pageviews

Tuesday, August 2, 2011

गोरे रंग पर जान लुटाता है बॉलीवुड

मुंबई.(देश दुनिया). ऑस्कर विनिंग फिल्म 'स्लमडॉग मिलयनेयर' से रातों-रात स्टार बनीं फ्रीडा पिंटों जितनी सीधी पर्दे पर नजर आती हैं, जबकि अपनी असल जिंदगी में काफी वो बिंदास हैं। हमेशा वो ऐसे बयान देती रहती हैं जिनको सुनकर हर कोई हैरान रहता है। ताजा मामले में बॉलीवुड से संबधित सनसनीखेज बयान दिया है। फ्रीडा का कहना है कि बॉलीवुड गोरे रंग पर जान लुटाता है, वो गोरी चमड़ी का आशिक है और चूंकि उनका रंग तो काफी काला है इसलिए उन्हें बॉलीवुड में और मॉडलिंग करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फ्रीडा ने कहा कि भारत में फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन में दिखाया जाता है कि लड़का गोरी लड़कियों को पसंद करता है ना कि काली लड़की को, जिसे देखकर उन्हें काफी दुख होता है।  फ्रीडा ने कहा कि ये भेदभाव उनके साथ भी हुए थे, जिसकी वजह से उन्हें काफी तकलीफ हुई है। इसलिए वो बॉलीवुड में तभी आयेगी जब उन्हें अच्छा मौका मिलेगा।  

No comments:

Post a Comment