मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म अभिनेता आमिर खान मुन्नाभाई सीरीज की आगामी फिल्म "मुन्नाभाई चले अमरीका" में संजय दत्त की जगह लेंगे। सूत्रों के अनुसार इस सिक्वल में मुन्नाभाई और सर्किट(संजय दत्त-अरशद वारसी) की भुमिका में अब आमिर और शरमन जोशी नजर आएंगे। उल्लेखनीय है कि आमिर खान और शरमन जोशी की जोड़ी को 3 इंडियट्स में काफी पसंद किया गया। सूत्रों की माने तो 3 इडियट्स की शूटिंग के दौरान ही इस जोड़ी को मुन्नाभाई में लेने की कवायद शुरू हो गई थी। मुन्नाभाई सीरीज की पहली दोनों फिल्म "मुन्नाभाई एमबीबीएस" और "लगे रहो मुन्नाभाई" ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी और अब इसके तीसरे पार्ट को लेकर भी बाजार काफी गर्म है।
No comments:
Post a Comment