Total Pageviews

Thursday, March 31, 2011

पायल ने अनुराग को गाली दे डाली

मुंबई. फिल्म निर्देशक दिबाकर बनर्जी पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाने वाली पायल रोहतगी ने अब फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप को  गाली तक दे डाली है। पायल ने सोशल नेटवर्किग साइट पर लिखा है कि दिबाकर और अनुराग एक दूसरे को बचाने का काम करते हैं। अनुराग तुम मानसिक रूप से बीमार हो और तुम्हें डॉक्टर की जरूरत है। मैं नहीं चाहती कि तुम कुत्ते की तरह व्यवहार करो। गौरतलब है कि जब पायल ने दिबाकर बनर्जी पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया था तो अनुराग कश्यप ने बनर्जी का खुलकर बचाव किया था। कश्यप ने पायल को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया था।

चित्रांगदा की लगी लाटरी, मिली कृष

मुंबई.  चित्रांगदा सिंह लंदन में रोहित धवन की फिल्म "देसी बॉयज" की शूटिंग कुछ समय पहले कर रही थीं। अब चित्रांगदा को रितिक की फिल्म कृष-2  में भी नजर आएंगी। चित्रांगदा की पहली फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऎसी थी। चित्रांगदा लंदन से दिल्ली गई थीं और इसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई लौटना पड़ा। यहां आकर उन्होने अपने लुक, क्लोद्स व बाकी चीजें कृष के लिए फाइनल की थीं। चित्रांगदा का लुक अलग होगा। फिल्म में दो लीडिंग लेडीज होंगी जिनमें से एक प्रियंका चोपड़ा हैं। दूसरे रोल के लिए चित्रांगदा को लिया गया है। राकेश और रितिक दोनों ही इस रोल के लिए चित्रांगदा को सही मानते हैं। "ये साली जिंदगी" में चित्रांगदा को देखने के बाद राकेश ने उन्हें फिल्म में लेने का सोचा था। चित्रांगदा कहती हैं मुझे इस बारे में बात करने की इजाजत नहीं दी गई है। मैं हाल ही में लंदन से देसी बॉयज की शूटिंग करके लौटी हूं। मैंने पहली बार इस फिल्म में डांस किया है। अक्षय कुमार ने इसमें मेरी मदद की थी। मैं हैरान थी कि वे सिनेमा को कितनी अच्छी तरह समझते हैं। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वे डायरेक्टर बन जाएं। 

अजय देवगन को मिला ऑफर
उधर , राकेश रोशन ने अजय देवगन से संपर्क किया है। अजय देवगन को बेहतरीन अभिनेता मानने वाले राकेश रोशन को विश्वास है कि खलनायक की भूमिका अजय बेहतरीन तरीके से निभा सकते हैं। अजय ने ‍अपना रोल सुन लिया है, लेकिन इसमें वे थोड़ा बदलाव चाहते हैं। राकेश रोशन ये बदलाव करने के लिए तैयार हैं, इसके बावजूद अजय ने सोचने के लिए थोड़ा वक्त माँगा है। वे सोच-समझकर ही फैसला करना चाहते हैं।

अब अपनी ही शादी की कॉफ़ी पिएंगे

मुंबई. बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार करण जौहर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बी-टाऊन में यह खबर सुर्खियों में है कि करण न्यूयॉर्क की वंदना मेलवानी के साथ सात फेरे लेंगे। सूत्रों की मानें तो वंदना 31 वर्षीय निर्देशक करण जौहर की फैमिली फ्रेंड हैं। हालांकि, वंदना से शादी की खबरों पर करण ने कोई भी कमेंट देने से इनकार कर दिया है। करण से जब उनकी दुल्हनियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। बहरहाल, यह तो वक्त ही बताएगा कि उनकी चुप्पी का मतलब रजामंदी है या फिर यह खबर फैन्स को "अप्रैल फूल" बनाने के लिए उड़ाई गई है।  उल्लेखनीय है कि इससे पहले करण जौहर और टीवी सीरियल क्वीन एकता कपूर की डेटिंग की खबरों ने खूब सुर्खियों बटोरी थीं। करण मशहूर फिल्म निर्माता यश जौहर के बेटे हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, कुछ-कुछ होता है और माई नेम इज खान जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।

अनुष्का शर्मा ने मारी बाजी

मुंबई. अयान मुखर्जी अपनी आगामी फिल्म में रणबीर कपूर के साथ कैटरीना को लेना चाहते हैं। कैटरीना ने भी दिलचस्पी दिखाई। उन्हें कहानी भी पसंद आई और लगभग उन्होंने मंजूरी भी दे दी थी। लेकिन अब कैटरीना ने अपना इरादा बदल दिया है और वे रणबीर के साथ ‍फिल्म नहीं करना चाहती हैं। खबर है कि उनकी जगह अनुष्का शर्मा  को लिया गया है। कई नामों पर विचार करने के बाद अनुष्का को चुना है। फिलहाल अनुष्का भी अपनी डेट्स को एडजस्ट करने में लगी हुई है क्योंकि उनकी आगामी फिल्म की शूटिंग आरंभ होने वाली है। वे रणबीर कपूर के साथ फिल्म करने का अवसर छोड़ना नहीं चाहती हैं। अनुष्का की तरफ से सहमति मिलते ही उनके नाम की घोषणा की जाएगी। 

फिल्म और टी.वी हस्तियों पर निशाना

नई  दिल्ली. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने फिल्म और टी.वी हस्तियों के आयकर निर्धारण और वसूली में अनेक त्रुटियां पाए जाने पर आयकर विभाग की खिंचाई करते हुए कहा है कि इससे सरकार को भारी राजस्व का घाटा उठाना पड़ा है। संसद के हाल में सम्पन्न बजट सत्र में कैग की रिपोर्ट सदन पटल पर रखी गई जिसमें कहा गया है कि फिल्म और टी.वी उद्योग में विकास तो हो रहा है पर उनके द्वारा अर्जित सम्पत्ति पर सही ढंग से कर नहीं लगाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार समय आवंटन और प्रसारण शुल्क की बिक्री के समय कर नहीं कर नहीं काटा गया। हालांकि प्रचार क्षेत्र के कुल राजस्व का लगभग 40 प्रतिशत टी वी उद्योग से आता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आयकर विभाग के पास राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम तथा अन्य प्रोत्साहन समितियों द्वारा फिल्म निर्माताओं को दी गई सबसिडी और अनुदान की सूचना प्राप्त करने का कोई तंत्र नहीं है। उसके पास संभावित कर दाताओं की पहचान करने के लिए अन्य सरकारी विभागों अथवा राज्यों के राजस्व विभाग के साथ कोई समन्वय नहीं है। उदाहरणतया उडीसा फिल्म विकास निगम ने वित्त वर्ष 2008-09 में 25 फिल्म निर्माताओं को 67 लाख 97 हजार रूपए की सबसिडी दी पर किसी भी निर्माता ने आयकर विवरणी में उसका उल्लेख नहीं किया। जिससे सबसिडी राशि और फिल्म से अर्जित आय आयकर निर्धारण से बच गई। कैग की रिपोर्ट मे कहा गया है कि फिल्म और टीवी उद्योग से प्राप्त जानकारी का कर निर्धारण अधिकारियों ने जांच पड़ताल के दौरान बहुत ही कम इस्तेमाल किया गया। यह भी सामने आया कि फिल्म और टीवी से संबंधित गतिविधियों में कार्यरत सभी करदाताओं का कर निर्धारण एक यूनिट पर ही करने की दृष्टि से चार शहरों में विशेष फिल्म सर्किलों के बनाए जाने के बावजूद फिल्म से जुडे व्यक्तियों के मामलों का कर निर्धारण अन्य यूनिटों में भी हो रहा था। यह भी पता चला है कि फार्म 52.ए इस दृष्टि से त्रुटिपूर्ण है क्योंकि इसमें उस व्यक्ति का पैन नहीं मांगा जाता है कि जिसे भुगतान किया जाता है। फिल्मों पर व्यय की समीक्षा के लिए फार्म 52.ए में अनिवार्य सूचना की प्राप्ति की समीक्षा के लिए विभाग मे कोई प्रणाली उपलब्ध नहीं थी. फार्म 52 ए फाईल न करनेझ्र देर से फाईल करने के लिए अधिकतर मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। फार्म 52.ए में दी गई सूचना की जांच बहुत कम मामलों में ही की गई थी। अथवा उसका उपयोग किया गया था। फार्म 52 ए की प्राप्ति के बिना ही फिल्मों पर किए गए व्यय को स्वीकार कर लिया गया था। फार्म 52.ए की फाइलिंग से संबंधित धारा 285 बी के प्रावधान टी वी सीरियलों के निर्माताओं पर लागू नहीं किए गए थे।

अप्रैल में खुलेगा फिल्मों का पिटारा

मुंबई. सिनेमाघर मालिक इन दिनों सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। यूँ भी मार्च का महीना उनके लिए हमेशा एक परीक्षा की तरह होता है। विद्या‍र्थी परीक्षा के कारण सिनेमाघर से दूर रहते हैं। इस बार मार्च में विश्व कप के आने से बचे-खुचे दर्शकों ने भी सिनेमाघरों से मुँह मोड़ लिया। बड़ी तो क्या छोटे बजट की फिल्में भी रिलीज नहीं हो रही है, लिहाजा सिनेमाघर वालों को समझ में नहीं आ रहा है कि वे कौन-सी फिल्म चलाए। जो भी फिल्में वे चला रहे हैं उनके शो कैंसल हो रहे हैं। यदि कोई अच्छी फिल्म रिलीज होती तो थोड़े-बहुत दर्शक तो मिलते, लेकिन फिल्मों के अभाव में सिनेमाघर वालों पर मुसीबत टूट पड़ी है। अब किसी तरह 31 मार्च तक का समय काटना है क्योंकि अप्रैल से फिल्मों का बहाव शुरू होगा। भले ही आईपीएल भी शुरू हो जाएगा, लेकिन लोग भी कब तक क्रिकेट देखेंगे। नई फिल्म रिलीज होंगी तो सिनेमाघरों में भी चहल-पहल नजर आएगी। अप्रैल के महीने में कुछ उम्दा फिल्में देखने को मिल सकती हैं। यह महीना अभिषेक बच्चन के लिए बेहद अहम है। उनकी दो फिल्म रिलीज होने वाले हैं। दम मारो दम और गेम। दोनों ही फिल्मों से नामी-गिरामी लोग जुड़े हुए हैं। फिल्म की रिपोर्ट भी अच्छी है। लगता है कि बड़े दिनों बाद अभिषेक के हाथ कामयाबी लग सकती है। 

       इन फिल्मों पर लगा है दांव

1 अप्रैल को अभिषेक की गेम रिलीज होगी। बहुत दिनों से कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है और दर्शक सिनेमाघरों पर टूट पड़ सकते हैं। फरहान अख्तर इस फिल्म के निर्माता है. 1 अप्रैल को ही वासु भगनानी की फिल्म ‘फाल्तू’ भी रिलीज होगी। अपने बेटे जैकी भगनानी को बॉलीवुड में स्थापित करने के लिए वे दूसरा मौका दे रहे हैं। फिल्म हल्की-फुल्की और हास्य का पुट लिए हुए है और इसका म्यूजिक हिट हो रहा है।



8 अप्रैल को अनीस बज्मी की ‘थैंक यू’ रिलीज हो रही है। ‘थैंक यू’ में सितारों की भीड़ है। अक्षय कुमार अपने चिर-परिचित अंदाज में हैं। साथ में बॉबी देओल, सेलिना जेटली, इरफान खान, सोनम कपूर जैसे कलाकार हैं। अनीस और अक्षय की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर हर बार अपना जादू दिखाया है और एक बार फिर इसी जादू की उम्मीद है।

15 अप्रैल वाले सप्ताह में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होगी, इसलिए छोटे बजट और डब फिल्म वाले इस स्थिति का फायदा उठाना चाहते हैं। तीन थे भाई, भिंडी बाजार, ए स्ट्रेंज लव स्टोरी, स्क्रीम 4 (डब), अजब जानवर (डब) जैसी फिल्में इस दिन रिलीज होगी। तीन थे भाई से राकेश ओम प्रकाश मेहरा का नाम जुड़ा हुआ है। ओम पुरी जैसा कलाकार इस फिल्म में हैं, इसलिए इस पर दर्शकों का ध्यान जा सकता है। भिंडी बाजार में केके मेनन हैं।

22 अप्रैल को दम मारो दम रिलीज होगी, जिसे रोहन सिप्पी ने बनाया है। इस समय दीपिका पादुकोण पर फिल्माए गए हॉट आइटम सांग के कारण यह फिल्म लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। गोआ में फैलते ड्रग माफिया पर आधारित इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु और प्रतीक बब्बर हैं। ओनीर की ‘आई एम’ , जोक्कोमॉन और अपोलो 18 (डब) भी इसी दिन रिलीज होगी।
29 अप्रैल को भेजा फ्राय 2 सिनेमाघरों में नजर आ सकती है। यह भेजा फ्राय का सीक्वल है। तुषार कपूर की ‘शोर इन द सिटी’ का भी काफी शोर है। लारा दत्ता ने बतौर निर्माता ‘चलो दिल्ली’ बनाई है। विनय पाठक के साथ सुंदर लारा ने अपनी जोड़ी जमाई है। कैसी होगी यह फिल्म यह 29 अप्रैल को पता चलेगा। कुल मिलाकर सिने प्रेमियों को अप्रैल में भरपूर मसाला मिलेगा।

वेब दुनिया से साभार

उदिता गोस्वामी का धमाल

उदिता गोस्वामी का ये धमाल उनकी आने  वाली फिल्म डायरी ऑफ़ ए  बट्टर फलाई  में देखने को मिलेगा. फिल्म के गाने जुगनी की शूटिंग हाल ही में हुई. इस फिल्म के निर्माता राकेश सबरवाल और अनिल डालमिया हैं.

Wednesday, March 30, 2011

बलात्कार मामले में शाइनी दोषी करार

मुंबई। फिल्म अभिनेता शाइनी आहूजा को नौकरानी के साथ बलात्कार के मामले में शिवडी सेशन कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है। सेशन कोर्ट ने जब उन्हें दोषी करार दिया तो शाइनी आहूजा कोर्ट में ही रो पड़े। फैसले के वक्त शाइनी के साथ उनकी पत्नी अनु आहूजा भी कोर्ट में मौजूद थी। शाइनी के वकील का कहना है कि वो फैसले के खिलाफ ऊपरी कोर्ट में अपील करेंगे। जिस तरह से ये मामला सामने आया और उसके बाद केस की तफ्तीश शुरू हुई, इन सबके बीच सबसे बड़ा काम साइंटिफिक सबूतों का रहा है। हालांकि बीच में नौकरानी ने अपना बयान वापस ले लिया था।
शाइनी आहूजा को पिछले वर्ष 15 जून को गिरफ्तार किया गया था। ओशिवारा स्थित आवास पर उनकी 20 साल के घरेलू नौकरानी ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आहूजा ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि अधिकतर कृत्य को दुष्कर्म नहीं, बल्कि आपसी रजामंदी से बने जिस्मानी रिश्ते करार दिया जा सकता है।

courtesy ibn7   

ज़ख़्मी में इंस्पेक्टर बनेंगे आमिर खान


रीमा कागती
रीमा कागती की नई एक्शन फिल्म ज़ख़्मी  में इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले आमिर खान  ने मूंछें भी उगा ली हैं. आमिर खान और फरहान अख्तर ‘दिल चाहता है’ के बाद एक बार फिर  इस फिल्म से साथ आ रहे हैं. फिल्म को रीमा कागती और जोया अख्तर ने लिखा है और निर्देशन रीमा कागती कर रही हैं. यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है जिसमें आमिर के साथ रानी मुखर्जी और करीना कपूर हैं. फिल्म में आमिर खान एक ऐसे इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे हैं जो कराटे में माहिर है.  

टैगोर पर बनेगी फिल्म

संगीता दत्ता
कोलकाता. सुप्रसिद्ध रचना गीतांजलि के लिए नोबेल जीतने वाले प्रसिद्ध बंगाली कवि और लेखक रविदंनाथ टैगोर के नाम एक और उपलब्घि जुड़ने वाली है. 1913 मे नोबेल मिलने के बाद अचानक से सफलता के शिखर पर पहुंचे टैगोर की जिंदगी में कैसे बदलाव आया, इस विषय पर जल्द ही एक फिल्म को निर्माण किया जाएगा. ब्रिटेन स्थित प्रोड्यूसर-डारेक्टर संगीता दत्त के अनुसार "1913 में नोबेल जीतने के बाद टैगोर की जिंदगी में अचानक कैसे बदलाव आया, इस पर एक स्क्रिप्ट लिख रही हैं।" इस फिल्म के 2013 मे प्रदशित होने की संभावना है। गौरतलब है कि 2013 में टैगोर को नोबेल जीतने के सौ साल पूरे हो जाऎंगे। इस पर संगीता कहती हैं, अगर मैं ऎसा कर पाती हूं तो उनके प्रति यह मेरी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी। फिल्म में यह भी दर्शाया जाएगा कि किस तरह टैगोर ने अपनी रचनाओं से दुनियाभर में आध्यात्मिकता का संदेश दिया था।

नवम्बर में बॉन्ड की अगली फिल्म

लन्दन. बॉन्ड सीरीज़ की अगली फिल्म इस साल नवम्बर में आएगी जिसमें हॉलीवुड अदाकारा जूडी डेंच भी दिखाई देंगी. संडे एक्सप्रेस की खबरों के मुताबिक, बॉन्ड सीरीज़ की आने वाली 23वीं फिल्म में एम16 बॉस एम की भूमिका मिलने से डेंच काफी खुश हैं. डेंच ने एक समारोह के दौरान कहा कि फिल्म की शूटिंग कहां होने वाली है, इस बारे में मुझे अभी तक पता नहीं है. मुझे उम्मीद है कि वह कोई बढ़िया जगह ही होगी. अभी मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकती हूं लेकिन एम का किरदार मिलने से मैं काफी खुश हूं. इससे पहले भी जूडी ने बॉन्ड फिल्मों में छह बार एम की भूमिका अदा की है. जूडी ने यह सिलसिला 1995 में शुरू किया था जो आज भी जारी है. 

दर्शील के खतरनाक स्टंट

मुंबई. बाल कलाकार दर्शील सफारी अपनी आने वाली फिल्म "जोकोमोन" में कुछ खतरनाक स्टंट करते दिखेंगे।  पंद्रह वर्षीय दर्शील ने अभिनेता आमिर खान की फिल्म "तारे जमीन पर" से बॉलीवुड में कदम रखा था.  वर्ल्ड फेमस स्टंटमैन व अभिनेता जैकी चैन इन दिनों दर्शील सफारी को स्टंट सीखा रहे हैं. दर्शील ने इससे पहले कभी स्टंट नहीं किया है. जैकी का कहना है कि दर्शील ने पिछले कुछ महीनों में स्टंट निर्जेशक विलियम ओंग से काम सीखा है. अब मैं उन्हें सीखा रहा हूं। वह अच्छे स्टंटमैन बन सकते है. दर्शील पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि उन्हें सफलता जरूर मिलेगी. फिल्म गर्मियों की छुट्टी में रिलीज होगी. इस फिल्म में सत्यजीत बतकाल, अनुपम खेर और मंजरी फर्नाडिंस भी हैं.

चलो दिल्ली का प्रोमो

लारा दत्ता की फिल्म  चलो दिल्ली का प्रोमो  गेम के  साथ ही रिलीज़ होगा. इस फिल्म में लारा के साथ विनय पाठक हैं. गेम फिल्म 1  अप्रैल को रिलीज़ होगी.

चित्रांगदा को सिखाये डांस स्टेप्स


मुंबई. अब तक चित्रांगदा सिंह ने ऐसी फिल्में ज्यादा की हैं जो कला फिल्म के नजदीक है। ‘देसी बॉयज’ जैसी कमर्शियल फिल्म वे पहली बार कर रही हैं जिसमें अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम जैसे स्टार्स हैं। इस फिल्म में हर वो फॉर्मूला है जो कमर्शियल फिल्मों के लिए जरूरी होता है। जैसे मारधाड़ और नाच-गाने। पिछले दिनों अक्षय कुमार और चित्रांगदा सिंह पर एक नृत्य फिल्माया जा रहा था। अक्षय कुमार तो इस मामले में चैम्पियन हैं, लेकिन चित्रांगदा को समस्या आ रही थी। कोरियोग्राफर और उनके बीच ट्यूनिंग नहीं जम रही थी। यह देख अक्षय ने चित्रांगदा को डांस के स्टेप्स सिखाने का‍ निर्णय लिया। ये अक्षय के स्टारडम का जादू था या कुछ और चित्रांगदा फौरन सीख गईं और एक ही टेक में उन्होंने शॉट दे दिया। चित्रांगदा अब अक्षय की तारीफ करते हुए कहती हैं कि उन्हें कमाल का ज्ञान है। वे अच्छे फिल्म निर्देशक बन सकते हैं।

बिपाशा बासु के भी नखरे

मुंबई. बिपाशा ने कुछ दिनों पहले नाराजगी जताई थी कि दम मारो दम में लीड रोल में वे हैं लेकिन फिर भी इसका आइटम नंबर उन्हें ना देकर दीपिका पादुकोण को दिया गया। अब जब बिपाशा को एक आइटम नंबर ऑफर किया गया तो उन्होंने नखरे दिखाना शुरू कर दिया वो भी भट्ट कैम्प को जिसने बिपाशा को स्टार बनाया। बिपाशा ने विशेष फिल्म्स की कई फिल्में अपने करियर की शुरूआत में की थीं। उन्हें राज और जिस्म फिल्म के लिए अवॉर्ड फंक्शन में नामांकित भी किया गया था। मुकेश भट्ट कहते हैं मैं बहुत दु:खी हूं। हमने बिपाशा को लांच किया था और अब वे हमारे साथ ऎसा कर रही हैं। अब हम मर्डर 2 में उनके साथ काम नहीं करेंगे। बिपाशा ने क्या कहा था इस बारे में मुकेश कहते हैं कुछ महीने पहले बिपाशा ने ही खुद विशेष फिल्म्स से बात कर साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी। जब हमने उन्हें मर्डर 2 ऑफर की तो उन्होंने मना कर दिया क्योंकि ये महिला प्रधान फिल्म नहीं है। जब उन्हें एक आइटम नंबर के लिए कहा गया तो भी उन्होंने इंकार कर दिया। बिपाशा ने एक मैसेज भेजा कि वे चाहती हैं कि आइटम नंबर बॉस्को सीजर ही कोरियोग्राफर करें क्योंकि वे उनके साथ काम करने में सहज रहती हैं। बिपाशा की खातिर हमने बॉस्को सीजर से बात की। इन्होंने बहुत ज्यादा फीस की डिमांड की जो हम नहीं दे सकते। यही वजह है कि हम बिपाशा के साथ काम नहीं कर रहे। जब हमने उन्हें मैसेज किया तो उन्होंने जवाब तक नहीं दिया। मेरी पत्नी ने फिर कहा कि हम याना गुप्ता को लेते हैं। जब मुझे बिपाशा के स्टाफ की ओर से कॉल आया तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वे बाद में बॉस्को सीजर के बिना काम करने को तैयार हो गई थीं। इससे पहले भी भट्ट कैम्प ने इमरान हाशमी के साथ बिपाशा को एक फिल्म ऑफर की थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। मर्डर 2 के लिए भी उनके मना करने के बाद इस फिल्म में जैकलीन फर्नाडीज को लिया गया।

Tuesday, March 29, 2011

टिकट एक, फिल्म दो

मुंबई. मई में सुभाष घई अपनी दो फिल्में एक ही दिन रिलीज करने वाले हैं। फिल्म के नाम हैं लव एक्सप्रेस और साईकिल किक। इन दोनों फिल्मों में नए चेहरे हैं। नए लोगों ने इसे बनाया है। इसलिए घई ने एक अनोखी स्कीम निकाली है। दर्शकों को एक ही टिकट खरीदना पड़ेगा और बदले में उन्हें ये दोनों फिल्म देखने को मिलेगी। घई का कहना है कि इस समय सिनेमाघरों की खासतौर पर मल्टीप्लेक्सेस की टिकट दर बहुत महँगी है। छोटे बजट की फिल्म या नई प्रतिभाओं द्वारा बनाई गई फिल्मों को देखने के लिए इतने महँगे टिकट दर्शक खरीदना पसंद नहीं करते हैं। इसलिए उन्होंने एक टिकट में दो फिल्म दिखाने का निर्णय लिया है। उनके इस निर्णय का मल्टीप्लेक्स मालिकों ने भी स्वागत किया है। लव एक्सप्रेस में पंजाबी परिवार में होने वाली शादी को दिखाया गया है जबकि साईकिल किक की कहानी साईकिल, फुटबाल और देहात में रहने वाले दो दोस्तों के इर्दगिर्द घूमती है।

लंबा सफर तय करना है

मुंबई. फिल्म आयशा से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अमृता पुरी के पास अब बॉलीवुड की और भी कई फिल्में हैं इसलिए वे बेहद खुश हैं और वे मानती हैं कि वे बॉलीवुड में अपने अच्छे अभिनय की वजह से लंबे समय तक टिक पायेंगी. अमृता हिंदी सिनेमा में काफी लंबा सफर तय करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरा पूरा ध्यान एक्टिंग की ओर है. मैं हर तरह के किरदार निभाना चाहती हूं और इन्हें लेकर मेरे मन में किसी तरह की कोई आशंका नहीं है. वो इन दिनों टीवी शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. इसके बाद वह जल्द ही दो फिल्मों में नजर आयेंगी.

बदल गयी है चित्रांगदा

मुंबई. चित्रांगदा सिंह की जिंदगी अब बदल गयी है. फिल्म ये साली जिंदगी के बाद कॉमर्शियल फिल्मों के निर्माता-निर्देशकों की नजर चित्रांगदा पर पड़ी है और अब वे उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए बेकरार हैं. खुद चित्रांगदा कहती हैं कि ये साली जिंदगी के बाद फिल्म इंडस्ट्री का नजरिया मेरे लिए बदला है. अचानक कई बड़े निर्माता मुझमें रुचि दिखा रहे हैं. वे मुझे अपनी फिल्मों के लिए साइन करना चाहते हैं. मैं कॉमर्शियल सिनेमा के साथ भी एक्सपेरिमेंट करना चाहती हूं. खुद को किसी दायरे में सीमित करने का मेरा कोई इरादा नहीं है. चित्रांगदा जल्द ही जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार के साथ रोहित धवन की फिल्म देसी ब्वॉयज में नजर आएंगी.

अरुणोदय और माही का साथ


अरुणोदय सिंह और माही गिल का साथ दर्शकों को उनकी आने वाली फिल्म buddha  इन traffic जाम  में देखने को मिलेगा. इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है. इस फिल्म  अनुपम खेर भी हैं. हाल ही में फिल्म की  शूटिंग हैदराबाद में की गयी.  

कश्मीर शाह का नया अंदाज़

ये है कश्मीर शाह का नया अंदाज़,जो उनके नए कैलेंडर में देखने को मिल रहा है. इस कैलेंडर को हाल ही में चंडीगढ़ में जारी किया गया.  सचमुच ये अंदाज़ चोकाने वाला है.  

सैफ की फिल्म का क्लाइमैक्स

मुंबई. सैफ अली खान इन दिनों अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘एजेंट विनोद’ में व्यस्त हैं. यह फिल्म एक्शन और रोमांच से भरी हुई है इसलिए दृश्यों की शूटिंग में ज्यादा वक्त लग रहा है. फिलहाल सैफ अपनी यूनिट के साथ दिल्ली में हैं, जहाँ फिल्म का क्लाइमैक्स फिल्माया जाएगा. 

सेंसर बोर्ड की नई अध्यक्ष


नई दिल्ली. प्रसिद्ध नृत्यांगना लीला सैमसन भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सेंसर बोर्ड की अगली प्रमुख होंगी। सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने उनके नाम पर अंतिम फैसला लिया। काफी समय बाद सेंसर बोर्ड के प्रमुख के लिए किसी गैर फिल्मी हस्ती का चयन किया गया है। इस पद के लिए आखिरी गैर फिल्मी हस्ती भाजपा सांसद बीपी सिंघल चुने गए थे जो कुछ महीनों के लिए इस पद पर रहे। फिलहाल लीला सैमसन संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष हैं और चेन्नई स्थित कलाक्षेत्र फांउडेशन की भी 2005 से अध्यक्ष हैं।

Monday, March 28, 2011

संजय दत्त के खिलाफ वारंट

मुंबई. उत्तर प्रदेश में मऊ जिले की एक अदालत ने वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में दर्ज एक मुकदमें में फिल्म अभिनेता संजय दत्त के विरुद्ध एक जमानती वारंट जारी कर दिया है. जिले के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कृष्ण कुमार ने संजय के विरुद्ध दर्ज मामले में जमानती वारंट जारी करते हुए मामले की सुनवाई के लिए 28 मई की तारीख लगा दी है.संजय ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान सपा उम्मीदवार अरशद जमाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए कहा था कि अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल में बंद रहने के दौरान उनके विरुद्ध थर्ड डिग्री का प्रयोग किया गया इसलिए कि उनकी मां एक मुसलमान थी. इस टिप्पणी पर संजय के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज है. 
 

कौन बनेगा सेंसर बोर्ड अध्यक्ष

मुम्बई। फिल्मों को सर्टिफिकेट देने के मसले पर आए दिन विवादों के चलते कोई भी बॉलीवुड हस्ती या जाना-माना नाम सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने को तैयार नहीं है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस कुर्सी के लिए कई बड़ी हस्तियों को सम्पर्क कर चुका है लेकिन सबकी ना के बाद मंत्रालय के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। सूचना प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय इस पद पर किसी महिला की नियुक्त करना चाहता है और वह भी नॉन फिल्म बैकग्राउंड से। लेकिन पद की भारी जिम्मेदारी और जवाबदेही के चलते लोग तैयार नहीं है। मंत्रालय ने इसके लिए दक्षिण भारतीय कलाकार अमला और सुहासिन से सम्पर्क किया लेकिन उन्होंने इस ऑफर पर इनकार कर दिया। इसके लिए रमेश सिप्पी, गोविन्द निहलानी और सईद मिर्जा, रवीना टण्डन आदि से भी सम्पर्क किया गया है लेकिन कोई भी कांटों का ताज पहनने के लिए तैयार नहीं है। सेंसर बोर्ड की वर्तमान अध्यक्ष शर्मिला टैगोर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऎसे में मंत्रालय अगले सोमवार तक इस कुर्सी पर नए नाम की घोषणा कर सकता है। उल्लेखनीय है कि सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष फिल्मों को सर्टिफिकेट देने के मसले पर आए दिन विवादों में रहते हैं। अनुपम खेर इस पद पर रहते हुए एक डॉक्यूमेंटरी को हरी झंडी देने के बाद कुछ राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गए थे। स्व. विजय आनंद ने सरकार को उनका सुझाव नहीं मानने पर इस्तीफा दे दिया था। जबकि सेंसर बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष आशा पारेख भी काफी विवादों में रही थी।

यशराज के साथ विद्या

मुंबई.  विद्या बालन और यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा अब साथ फिल्म करने वाले हैं जिसका श्रेय प्रदीप सरकार को जाता है। सरकार विद्या के मेंटर हैं। विद्या इससे पहले तक यशराज की फिल्मों के लिए ना कहती आई हैं। पहली बार उन्हें झूम बराबर झूम ऑफर की गई थी इसके बाद प्रदीप सरकार की ही लागा चुनरी में दाग ऑफर की गई थी। सरकार भी विद्या से नाराज थे क्योंकि उन्होंने उनकी दूसरी फिल्म करने से इंकार कर दिया था लेकिन बाद में दोनों में सुलह हो गई थी। ये सरकार ही हैं जिन्होंने विद्या और चोपड़ा फैमिली में पैचअप करवाया है। सरकार चाहते थे कि उन्होंने यशराज फिल्म्स के साथ जो तीन फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट किया है उसकी आखिरी फिल्म विद्या करें। पहली दो लागा... और लफंगे परिंदे बुरी तरह फ्लॉप रही थी। विद्या प्रदीप की लकी चार्म हैं क्योंकि उनकी फिल्म परिणीता हिट हुई थी। आदित्य चोपड़ा को उन्होंने समझाया कि वे विद्या से मीटिंग करें। सूत्रों के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा तो विद्या यशराज की फिल्म जरूर करेंगी। सरकार अब विद्या के मुताबिक स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं लेकिन आदित्य ही इसे ग्रीन सिग्नल देंगे। सरकार कहते हैं क्या... मैंने विद्या और आदित्य को मिलवाया? अभी तक बातचीत नहीं हुई है। पहले स्क्रिप्ट पूरी हो जाए। हां लेकिन मैं विद्या के साथ जरूर काम करना चाहूंगा। हालांकि विद्या फि ल्मों को लेकर काफी चूजी हैं।

छोटे पर्दे पर लारा

मुंबई. लारा दत्ता ने भले ही शादी कर ली हो, लेकिन करियर अभी भी उनकी प्राथमिकता है। अलग-अलग मोर्चों पर वे व्यस्त हैं। उनकी अभिनय की दुकान अच्‍छी चल रही है। ‘चलो दिल्ली’ नामक फिल्म से वे निर्माता भी बन गई हैं। अब वे छोटे पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं। खबर है कि एक चैनल के लिए वे विदेशी शो ‘एक्स्ट्रीम मेकओवर’ के भारतीय संस्करण को होस्ट करेंगी। इस शो में आम लड़कियों को मेकओवर के जरिये एकदम बदल दिया जाएगा। लारा मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं। फैशन और मेकओवर से वे अच्छी तरह परिचित हैं क्योंकि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी ड्रेस सेंस, चाल-ढाल आदि पर काफी ध्यान दिया जाता है।

कोरिया में ‘माई नेम इज खान’

मुंबई. शाहरुख़ खान की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ को फॉक्स स्टार स्टूडियो दक्षिण कोरिया के 200 थियेटरों में रिलीज करेगा। इस फिल्म को 24 मार्च को दक्षिण कोरिया के 12 थियेटरों में रिलीज किया गया। इसके बाद 7 अप्रैल को 200 थियेटरों में इसका प्रदर्शन होगा। फॉक्स स्टार के सूत्रों ने बताया कि फिल्म को सियोल, इंचियोन, सुवोन, डाएजोएन, सुंगनाम, ग्वांगजू, डाएगु और बुसान में रिलीज किया गया है। एक सूत्र ने बताया कि यहां इस फिल्म की प्रमोशन पर 10 लाख डॉलर खर्च किए गए। यह किसी भी भारतीय फिल्म की प्रमोशन के लिए खर्च की गई सबसे बड़ी रकम है। पिछले साल फरवरी में भारत और अन्य देशों में रिलीज हुई ‘माई नेम इज खान’ को बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता मिली थी। इस फिल्म के लिए शाहरुख़ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, काजोल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और कारन जोहर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।

अभिषेक और ऐश्वर्या फिर साथ


मुंबई. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को बड़े पर्दे पर एक  बार फिर  साथ देखने का अवसर दर्शकों को मिल सकता है. अभि और ऐश राजकुमार संतोषी की आगामी फिल्म लेडीज एंड जेंटलमैन में बतौर हीरोइन नजर आयेंगे. दोनो की यह नौवी फिल्म होगी. इससे पूर्व उन दोनो की साथ में फिल्म रावण आयी हुई थी. सूत्रों ने बताया कि एक हप्ते पहले उनकी राजकुमार संतोषी  से मुलाकात हुयी थी.

Sunday, March 27, 2011

अमर-जयाप्रदा ने की मुलाकात


अमर सिंह और जयाप्रदा की दोस्ती जगजाहिर है. हाल ही में दोनों ने मुंबई में निर्माता सी जी  पटेल से मुलाकात की. माना जा रहा है की दोनों ने किसी फिल्म को लेकर चर्चा की है. पटेल  इससे  पहले  यूनाईटेड  सिक्स फिल्म बना चुके हैं.  
  

ऐश्वर्या फिक्की समारोह में सम्मानित

मुंबई. हिंदी सिनेमा की अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन और हॉलीवुड स्टार ह्यू जैकमैन को मुंबई में फिक्की फ्रेम्स पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया। जैकमैन को ‘फिक्की फ्रेम्स इंटरनेशनल ऑनर’ दिया गया, जबकि ऐश्वर्या को ‘डिकेड ऑफ ग्लोबल अचीवमेंट ऑनर’ से नवाजा गया।इस मौके पर ऐश्वर्या ने कहा कि यह एक बड़ा सम्मान है। इस पुरस्कार के लिए मैं फिक्की की आभारी हूँ। शाहरुख खान की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ और सलमान खान की ‘दबंग’ ने भी इस समरोह में कई पुरस्कार हासिल किए। ‘दबंग’ को साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म और फिल्म की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। ‘माई नेम इज खान’ के लिए शाहरुख को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और करण जौहर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया। इस मौके पर शाहरुख ने कहा कि यह पुरस्कार मेरे लिए खास है। फिल्म ‘इश्किया’ के लिए विद्या बालन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। रणवीर सिंह को ‘बैंड बाजा बारात’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता चुना गया। इसी फिल्म के लिए मनीष महेश शर्मा को सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक चुना गया।

छोटे नवाब ने पूछा बेबो का हाल

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के काम के प्रति समर्पण के क्या कहने। दरअसल हाल ही दिल्ली में सैफ अली खान की फिल्म "एजेंट विनोद" की शूटिंग में बेबो एक एक्शन स्टंट के दौरान घायल हो गई, लेकिन उनकी काम के प्रति लगन तो देखिए, कुछ पेनकिलर्स और इंजेक्शंस लेने के बाद बेबो फिर से शूटिंग के लिए उठ खड़ी हुई। फिल्म की यूनिट से जुड़े कुछ सूत्रों ने बताया कि यह पहली बार है कि बेबो किसी फिल्म में अपने एक्शन स्टंट्स खुद कर रही हैं। हाल ही उन पर एक एक्शन सीन फिल्माया जा रहा था, जिसमें उन्हें हेलीकॉप्टर से फायर गन और जीन के साथ कूदना था, लेकिन इस स्टंट के दौरान उनके शरीर का संतुलन बिगड़ने से वे गिर गई और उनकी गर्दन में मोच आ गई। चोट इतनी ज्यादा थी कि वे उठ नहीं पाई और दर्द से करहाने लगीं। सौभाग्य से सैट पर मैडिकल टीम मौजूद थी, जिन्होंने करीना को असिस्ट किया। सैफ भी कुछ ही दूरी पर लगे दूसरे सेट पर फिल्म के कुछ और सीन की शूटिंग कर रहे थे और बेबो की चोट का सुनकर दौड़े चले आए। उपचार कुछ ही देर बाद बेबो ने फिर से शूट शुरू कर दी। उधर छोटे नवाब उन्हें हर घंटे फोन कर उनका हाल पूछते नजर आए। करीना ने वाक्य की पुष्टि करते हुए कहा, "शूट के दौरान मैं गिर गई थी और मेरी गर्दन में मोच आ गई है, लेकिन मुझे एक्शन स्टंट करते हुए काफी मजा भी आया। फिलहाल मैं पेनकिलर्स ले रही हूं, लेकिन "एजेंट विनोद" की शूटिंग भी कर रही हूं।" इस फिल्म का निर्देशन राम राघवन कर रहे हैं। 

मैं सिर्फ ड्यूटी पर पीता हूँ

मुंबई. ’मैं सिर्फ ड्यूटी पर पीता हूँ, अपने म्यूनिसिपलिटी भाइयों से सीखो, हमेशा दो-तीन लगा के ही गटर में घुसते हैं...’, ये संवाद बोला है अभिषेक बच्चन ने। फिल्म है दम मारो दम’। इस पंच लाइन ने लोगों का ध्यान खासा आकर्षित किया है। खासतौर पर म्यूनिसिपलिटी वर्कर्स का। फिल्म के निर्देशक रोहन सिप्पी के एरिये में काम करने वाले म्यूनिसिपलिटी के कुछ कर्मचारी उनके घर पहुँचे और उन्हें धन्यवाद दिया कि किसी ने तो उनकी समस्या को समझा। बड़े परदे पर बड़े सितारे ने उनके बारे में कुछ कहा। उनका कहना है कि ज्यादातर लोग समझते हैं कि वे शराब पीने के आदी हैं, लेकिन बिना पीये गटर में घुसना उनके लिए नामुमकिन होता है। जब इस बारे में रोहन सिप्पी से पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘फिल्म में अभिषेक पुलिस ऑफिसर है जो माफिया की गंदगी साफ करने निकला है। इसी को ध्यान में रखकर यह लाइन रखी गई है। म्यूनिसिपलिटी वर्कर्स से मैं खासा प्रभावित हूँ। जिस जगह बदबू के कारण हम नाक पर रुमाल रखने के बावजूद रूक नहीं पाते हैं, सोचिए ऐसी जगह वे साफ करते हैं। लेकिन मैंने कभी सोचा नहीं था कि वे आकर मुझे धन्यवाद कहेंगे। ‘दम मारो दम’ 22 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।

आखिर क्या हुआ विद्या को

मुंबई. हाल तक यही खबर थी कि विद्या बालन ही सत्ते पे सत्ता के रीमेक में काम करेगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार संजय दत्त निभानेवाले थे, लेकिन अब विद्या ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे खुद को इस फिल्म से अलग कर रही हैं। चूंकि हेमा मालिनी का किरदार बहुत कठिन है। वे इस किरदार को करने में खुद को बेहद कंफटेबल नहीं मान रही हैं। सो उन्होंने फिल्म से अलग कर लिया है। अब खबर यह उड़ रही है कि फिल्म से ऐश्वर्य राय जुड़ सकती हैं। इस बारे में हेमा मालिiनी का कहना है कि चूंकि वे इस रीमेक का हिस्सा कहीं से भी नहीं तो वे इस बारे में कुछ नहीं कर सकतीं। विद्या ने इस बारे में बस इतना ही साफ किया है कि वे किसी भी निर्देशक को जवाब देने में अधिक देर नहीं लगाती। वे मानती हैं कि अगर वह फिल्म नहीं कर पायेंगी तो वे तुरंत ना कह देती हैं और इसलिए फिल्म के रीमेक के बारे में उन्होंने अपनी बात साफ कर दी। इस बारे में संजय दत्त ने अपनी राय दी है कि उनके पास अब तक निर्माता द्वारा आगे की कोई भी प्लानिंग नहीं भेजी गयी है। इसलिए वे अभी से कुछ भी नहीं कह सकते।

इंडस्ट्री में सब चलता है

मुंबई. सोनम कपूर इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि उन्हें उनकी हर फिल्म में अभिनेता के रूप में उम्रदराज अभिनेता मिलते हैं, लेकिन सोनम कपूर इससे कोई गुरेज नहीं करतीं। वे मानती हैं कि उन्होंने बहुत कम उम्र में अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा है तो निश्चित तौर पर उनके अभिनेता उनसे बड़े होंगे ही। वो अपने आपको अभी भी काफी छोटी मानती हैं। वे बताती हैं कि उनकी आनेवाली फिल्म थैंक्यू में वे इरफान, बॉबी, सुनील और अक्षय के साथ नजर आ रही हैं। सभी उनसे उम्र में बड़े हैं। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में तो इन दिनों यह सब चलता ही है। साथ ही वे मानती हैं कि उन्हें उन कालाकरों के साथ काम करने में बड़ा मजा आता है जिनके साथ अनिल कपूर ने भी काम किया है। सोनम अपने करियर ग्राफ से खुश हैं। चूंकि आनेवाले समय में भी उनके पास कई फिल्में हैं और उन्हें अपनी फिल्म थैंक्यू से बहुत उम्मीदें हैं। सोनम मानती हैं कि मल्टी स्टारर फिल्म में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर पाना मुश्किल होता है, लेकिन अगर अभिनय अच्छा हो तो लोग ध्यान जरूर देते हैं1 सो, उन्हें पूरी उम्मीद है कि दर्शक उन्हें इस फिल्म में पसंद करेंगे।