सिल्क स्मिता का किरदार निभाना मुश्किल नहीं
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन द डर्टी पिक्चर में काम कर रही हैं. इस फिल्म में वह साउथ इंडिया की मादक एक्ट्रेस सिल्क स्मिता का काफी उत्तेजक किरदार निभा रही हैं. लेकिन उन्हें बिल्कुल मुश्किल नहीं हो रही है.विद्या बालन कहती हैं कि सिल्क स्मिता का किरदार निभाना उनके लिए बिल्कुल मुश्किल नहीं है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि सिल्क स्मिता जैसे असल किरदार को निभाना ज्यादा मुश्किल है. लोग उन्हें उनकी फिल्मों और गानों के जरिए जानते हैं. वे उनके काम को पहचानते हैं.सिल्क स्मिता तमिल फिल्मों की बेहद मशहूर अदाकारा थीं. लोग उन्हें उनकी मादक अदाओं के लिए आज भी याद करते हैं. उनका नाम तो विजयलक्ष्मी था लेकिन लोगों ने उन्हें सिल्क स्मिता नाम दे दिया. उनकी मौत 36 साल की उम्र में हो गई थी लेकिन उन्होंने छोटे से करियर में प्रसिद्धि की नई मंजिलें हासिल कीं.द डर्टी पिक्चर का निर्देशन मिलन लूथरिया कर रहे हैं. फिल्म में इमरान हाशमी, तुषार कपूर और नसीरुद्दीन शाह भी विद्या बालन का साथ देंगे.
No comments:
Post a Comment