मुंबई. चित्रांगदा सिंह की जिंदगी अब बदल गयी है. फिल्म ये साली जिंदगी के बाद कॉमर्शियल फिल्मों के निर्माता-निर्देशकों की नजर चित्रांगदा पर पड़ी है और अब वे उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए बेकरार हैं. खुद चित्रांगदा कहती हैं कि ये साली जिंदगी के बाद फिल्म इंडस्ट्री का नजरिया मेरे लिए बदला है. अचानक कई बड़े निर्माता मुझमें रुचि दिखा रहे हैं. वे मुझे अपनी फिल्मों के लिए साइन करना चाहते हैं. मैं कॉमर्शियल सिनेमा के साथ भी एक्सपेरिमेंट करना चाहती हूं. खुद को किसी दायरे में सीमित करने का मेरा कोई इरादा नहीं है. चित्रांगदा जल्द ही जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार के साथ रोहित धवन की फिल्म देसी ब्वॉयज में नजर आएंगी.
No comments:
Post a Comment