मुंबई. अपनी पहली ही फिल्म "मैने प्यार किया" में भोली भाली मुस्कान और दिलकश अदा से दर्शकों के दिलों पर जादू करने वाली भाग्यश्री अब नाटक के जरिये दर्शकों से रूबरू हो रही हैं। पहली फिल्म के सुपरहिट होने के बाद बालीवुड से लगभग गायब होने वाली भाग्यश्री "मुझसे शादी करोगी" नामक नाटक में काम कर रही हैं। इस नाटक के बारे में उनका कहना है कि वह इसे लेकर काफी उत्साहित है और उन्हें लगता है कि यह दर्शकों को काफी पसंद आएगा। इस नाटक का पहला प्रदर्शन लंदन में होगा। भारत में यह नाटक सबसे पहले मुंबई में होगा और उसके बाद देश के अन्य शहरों में होगा। अभी तिथियों की घोषणा नहीं हुई है। भाग्यश्री सबसे पहले आमोल पालेकर निर्मित टेलीविजन धारावाहिक "कच्ची धूप" में दिखाई पड़ी थी। उसके बाद सलमान खान के साथ 1989 में उनकी पहली फिल्म "मैने प्यार किया" रिलीज हुई जो सुपर हिट रही। अपने मासूम अंदाज के कारण दर्शकों के दिलों पर छा गई लेकिन इसके बाद उन्होंने शादी कर ली और अपने पति के साथ दो-तीन फिल्मों में आई लेकिन ये फिल्में चल नहीं पाई और वह सिनेमा के पर्दे से दूर हो गई।
No comments:
Post a Comment