मुंबई. मलयाली फिल्म‘उरुमी’के एक गाने में काम कर रहीं मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि यह उनके माता-पिता के लिए उनका तोहफ़ा है क्योंकि वे हमेशा से उन्हें मलयालम फ़िल्म में काम करते हुए देखना चाहते थे. संतोष शिवन निर्देशित उरुमी एक ऐतिहासिक फ़िल्म है जिसमें मुख्य भूमिकाएं पृथ्वीराज,जेनेलिया डिसूजा और प्रभुदेवा ने निभायी हैं. विद्या ने बताया,‘मैंने एक गाना और कुछ दृश्यों में काम किया है.मैंने यह किया क्यों कि मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं मलयालम फ़िल्म करूं. तो यह उनके लिए मेरा तोहफ़ा है.’विद्या ने फ़िल्म में अपनी आवाज भी दी है. उन्होंने आगे कहा,‘मैं डबिंग करके वाकई बहुत खुश हूं क्योंकि मेरी मां पहली बार स्टूडियो आयीं. उन्होंने दृश्यों को ध्यान से देखा और मेरी तारीफ़ की.’ |
No comments:
Post a Comment