मुंबई। विपुल शाह की फिल्म "फोर्स" की शूटिंग में शादी के सीन की शूटिंग के दौरान एक असली ड्रामा हो गया। नतीजा भी "असली" ही सामने आने वाला था कि ऎन मौके पर यूनिट के किसी सदस्य का ध्यान गया और उसने शूटिंग रूकवा दी। अगर ऎसा न हुआ होता, तो अभिनेता जॉन अब्राहम और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा असली शादी के बंधन में बंध गए होते। दरअसल, शूटिंग के दौरान दोनों पंडितों की नासमझी के कारण असली मंत्रों के साथ यह जोड़ा छह फेरे ले भी चुका था। एक पुराने मंदिर में फिल्म की शूटिंग चल रही थी। दोनों की शादी के लिए पास से ही स्थानीय पंडित को बुलाया गया। फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। जेनेलिया और जॉन फेरे लेने लगे। पंडित जी ने भी असली मंत्र पढ़ने शुरू कर दिए। शूटिंग के बीच-बीच में डायरेक्टर ने कट बोला लेकिन पंडित जी को कट और एक्शन का मामला पल्ले नहीं कुछ नहीं पड़ा और उन्होंने मंत्र पढ़ना जारी रखा। फेरे भी चलते रहे। तभी यूनिट के किसी सदस्य को इसका अहसास हुआ। छठे फेरे के बाद शूटिंग रूकवा दी गई। विपुल शाह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने माना कि हुआ तो कुछ ऎसा ही, लेकिन वाकया बड़ा मजेदार था। स्थानीय पंडित को फिल्म की शूटिंग की समझ नहीं थी। वह फेरों को पूरा करने की जिद करने लगे। बड़ी मुश्किल से विपुल शाह और यूनिट के सदस्यों ने उन्हें समझाया कि फिल्मों में ऎसा नहीं होता। बाद में जब जेनेलिया और जॉन को इस वाकये का पता चला तो वह भी खुद को भी हंसने से नहीं रोक पाए।
No comments:
Post a Comment