मुंबई। अस्सी और नब्बे के दशक में नमक-हलाल, अग्निपथ जैसी मशहूर फिल्में देने वाले बॉब क्रिस्टो इस दुनिया में नहीं रहे। रविवार दोपहर बेंगलूरू में दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी नरगिस, दो पुत्र सुनील और दोरियस हैं। 70 वर्षीय क्रिस्टो के बिजनेस पार्टनर और मित्र खलीन पाशा ने बताया कि रविवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। जहां उनका निधन हो गया। पाशा ने बताया कि क्रिस्टो परवीन बॉबी से मिलने के लिए भारत आए थे। लेकिन उन्हें संजय खान ने फिल्म "अब्दुल्ला" में ब्रेक मिल गया और उन्होंने भारत में ही रहने का फैसला कर लिया। ऑस्ट्रेलिया मूल के बॉब एक इंजीनियर थे, लेकिन अच्छी कद-काठी की बदौलत उन्हें मॉडलिंग के कई ऑफर मिल चुके थे। फिल्म कालिया, मर्द, नास्तिक, कुर्बानी, मि. इंडिया, रूप की रानी चोरों का राजा और गुमराह समेत उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। अभिनेता की जीवनी, "फ्लेशबैक माय टाइम्स इन बॉलीवुड एंड बियांड" को अक्षय कुमार लॉच करने वाले थे। वे अक्षय की एक फिल्म से हिंदी फिल्मों में वापसी करने वाले थे। हिंदी फिल्मों में बॉब खलनायक या ब्रिटिश ऑफिसर की भूमिका के लिए टाइपकास्ट हो गए थे।
No comments:
Post a Comment