मुंबई. क्रीम, पाउडर जैसी रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले उत्पाद बनाने वाली कंपनी इमामी लि ने त्वचा की देखभाल करने वाली क्रीम उत्पाद के प्रचार के लिए फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इसके साथ ही कंपनी के उत्पादों के प्रचार प्रसार के लिए बालीवुड के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की सूची बढ़ती जा रही है। कंपनी ने खिलाडिय़ों को भी अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली से अनुबंध कर चुकी कोलकाता स्थित कंपनी क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के खिलाडिय़ों को भी अपने साथ जोडऩा चाहती है। कंपनी अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, महेंद्र सिंह धोनी और बिपाशा बसु समेत अनेक स्टार को अपने साथ जोड़ चुकी है।
No comments:
Post a Comment