मुम्बई। बॉलीवुड की मशहूर जो़डी अमिताभ और जया बच्चन 10 साल के लम्बे अंतराल के बाद अब एक बार फिर पर्दे पर साथ दिखेंगे लेकिन इस बार वे किसी फिल्म में नहीं बल्कि गहनों के एक विज्ञापन में साथ नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि वह और उनकी पत्नी जया बच्चन टाटा समूह के तनिष्क आभूषणों के विज्ञापन में नजर आएंगे। अमिताभ ने कहा कि उन्होंने और जया ने साथ में इन विज्ञापनों की शूटिंग की है। यह जो़डी अंतिम बार फिल्मकार करण जौहर की फिल्म "कभी खुशी कभी गम" (2001) में एक साथ नजर आई थी। अमिताभ और जया से पहले उनके बेटे-बहू अभिषेक-ऎश्वर्या लक्स साबुन के लिए साथ में विज्ञापन कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment