मुंबई. हिंदी सिनेमा की अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन और हॉलीवुड स्टार ह्यू जैकमैन को मुंबई में फिक्की फ्रेम्स पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया। जैकमैन को ‘फिक्की फ्रेम्स इंटरनेशनल ऑनर’ दिया गया, जबकि ऐश्वर्या को ‘डिकेड ऑफ ग्लोबल अचीवमेंट ऑनर’ से नवाजा गया।इस मौके पर ऐश्वर्या ने कहा कि यह एक बड़ा सम्मान है। इस पुरस्कार के लिए मैं फिक्की की आभारी हूँ। शाहरुख खान की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ और सलमान खान की ‘दबंग’ ने भी इस समरोह में कई पुरस्कार हासिल किए। ‘दबंग’ को साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म और फिल्म की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। ‘माई नेम इज खान’ के लिए शाहरुख को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और करण जौहर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया। इस मौके पर शाहरुख ने कहा कि यह पुरस्कार मेरे लिए खास है। फिल्म ‘इश्किया’ के लिए विद्या बालन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। रणवीर सिंह को ‘बैंड बाजा बारात’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता चुना गया। इसी फिल्म के लिए मनीष महेश शर्मा को सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक चुना गया।
No comments:
Post a Comment