मुंबई. जेनेलिया डिसूजा इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘उरुमी’ के लिए मार्शल आर्ट्स, घुड़सवारी और नौका चलाना सीख रही हैं। हिंदी, मलयालम और तमिल में बन रही फिल्म में जेनेलिया पुर्तगाली की भूमिका में हैं, जिसे एक भारतीय से प्यार हो जाता है। निर्देशक संतोष सिवान ने कहा, जेनेलिया ने मार्शल आर्ट्स, घुड़सवारी नौकायान सीखने में कई महीने लगाए ताकि वह फिल्म में खुद एक्शन सीन्स कर सके। उनकी सीखने की लगन देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। 15वीं सदी के कालखंड पर आधारित इस फिल्म में विद्या बालन, तब्बू, प्रभुदेवा और अमोल गुप्ते भी काम कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment