मुंबई। मुन्नी, शीला और रजिया के बाद अब दर्शक जल्द ही "जलेबी बाई" के ठुमकों पर थिरकेंगे। खबर है कि अनीस बज्मी की मल्टी स्टारर फिल्म "थैंक्यू" में गुंडों में फंसने के बाद किसिंग क्वीन मल्लिका शेरावत "जलेबी बाई" बन गई हैं। मल्लिका ने इंद्र कुमार की फिल्म "डबल धमाल" के लिए एक आइटम नंबर शूट किया है। इस आइटम सॉन्ग में मल्लिका ने जलेबी बाई बनकर ठुमके लगाए हैं। मल्लिका से जब यह जानने की कोशिश की गई कि क्या "जलेबी बाई" मुन्नी और शीला से ज्यादा हॉट एंड सेक्सी होंगी, तो उन्होंने इस सवाल को "वेट एंड वॉच" कहकर टाल दिया। हालांकि, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का कहना है कि "जलेबी बाई" इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित होगी। गौरतलब है कि दबंग फिल्म के आईटम सॉन्ग "मुन्नी बदनाम हुई" की जबरदस्त कामयाबी के बाद इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग की डिमांड बढ़ गई है। "मुन्नी बदनाम हुई" की मुन्नी उर्फ मलाइका अरोड़ा और तीस मार खां में "शीला की जवानी" की शीला उर्फ कैटरीना कैफ के ठुमकों ने पिछले साल धमाल मचा दिया था। बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि "जलेबी बाई" मुन्नी और शीला को किस हद तक पछाड़ पाती हैं।
No comments:
Post a Comment