मुंबई। एकता कपूर की फिल्म वंस अपओन अ टाइम इन मुंबई के सीक्वल में करीना कपूर मंदाकिनी की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में दाऊद की भूमिका अक्षय कुमार निभाएंगे।
मंदाकिनी के रोल के लिए तीन हिरोइनों के बीच कड़ी टक्कर थी। ये थीं कटरीना कैफ, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण। लेकिन एकता ने कटरीना, दीपिका को छोड़कर करीना को कास्ट करने का फैसला किया है क्योंकि उनका मानना है कि करीना मंदाकिनी के रोल में सबसे ज्यादा फिट लगेंगी।
No comments:
Post a Comment