मुंबई. नन्दिनी जुमानी भी अब बतौर आइटम गर्ल अपनी सेक्सी अदाएं दिखाने के लिए तैयार है. बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग का चलन कोई नई बात नहीं। पिछले साल कई फिल्मों में निर्माता-निर्देशकों ने दर्शकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से फिल्म के लिए स्पेशल आइटम गीत रखते हुए इसके चलन को बढ़ावा दिया है। आइटम गीतों को दर्शकों ने भी हाथों-हाथ लिया है, ऐसे में आइटम गीतों के लिए सेक्सी, ग्लैमरस और हॉट आइटम गर्ल की डिमांड भी बढ़ी है. नन्दिनी जुमानी की सेक्सी व बोल्ड अदाएं दर्शकों को देखने को मिलेंगी गायक से निर्माता बने गायक अनूप जलोटा द्वारा निर्मित और अमित चौहान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बॉयज तो बॉयज हैं’ में, जिसकी शूटिंग इन दिनों तेजी से चल रही है। पिछले दिनों दिल्ली के रामजस गर्ल्स कॉलेज में फिल्माये गये कुछ आपत्तिजनक दृश्यों के चलते फिल्म पहले ही चर्चा में आ चुकी है। असम में जन्मी नन्दिनी पुणे यूनिवर्सिटी की टॉपर हैं और आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती थीं, लेकिन पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ गयीं और बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत कोलगेट जैल एवं सैन्सुई टीवी कमर्शियल से की। इसके बाद बिकनी लॉउन्ज, क्रेजी कैट, द रिटर्न ऑफ क्रेजी कैट, क्रेजी कूल कैट आदि जैसे जबरदस्त म्यूजिक विडियोज में नन्दिनी ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। लगभग 500 स्टेज शो कर चुकी नन्दिनी ने लकी अली व मीरा अभिनीत फिल्म ‘कसक’ में अभिनय किया था और ‘बॉयज तो बॉयज हैं’ के अलावा नन्दिनी ‘बेनी एंड बब्लू’ में केके मेनन के साथ भी काम कर रही हैं। नन्दिनी ने बॉलीवुड डांसिंग के लिए सरोज खान से प्रशिक्षण लिया है और इसके अतिरिक्त प्रख्यात थियेटर कलाकार सत्यदेव दुबे के साथ एक्टिंग वर्कशॉप भी कर चुकी हैं। खबरों के अनुसार ‘बॉयज तो बॉयज हैं’ में नन्दिनी आर्ची कॉमिक्स के प्रसिद्घ चरित्र वैरोनिका लॉज की भूमिका निभा रहीं हैं। वैरोनिका लॉज बेहद खूबसूरत, सेक्सी और घमंडी लड़की थी, जिसका जलवा आज भी बरकरार है। नन्दिनी कहती हैं, उन्होंने एक घमंडी अमीर लड़की का किरदार साइन किया है, जिसे ग्लैमरस कपड़े पहनना पसन्द है, लेकिन फिल्म के विषय में इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकती।
No comments:
Post a Comment