मुम्बई. जॉन बरूआ की फिल्म "हर पल" के जरिए पर्दे पर पहली बार साथ काम कर रहे शाहनी आहूजा और प्रीति जिंटा को धमकी मिली है। मुम्बई में किसी पॉलिटिकल पार्टी ने उन्हें इस फिल्म को रिलीज न करने की धमकी दी है। फिल्म की यूनिट के सूत्रों के मुताबिक शाइनी पर लगे आरोपों के चलते ऎसा हो रहा है। हमें इस फिल्म को रिलीज न करने की धमकी मिली है। धमकी में कहा गया है कि यदि फिल्म रिलीज की गई तो देशव्यापी प्रदर्शन किए जाएंगे। फिल्म निर्माता के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक शाइनी पर लगे आरोपों का मामला अभी अदालत में है जब तक आरोप साबित नहीं हो जाते उन्हें गलत नहीं कहना चाहिए। फिल्म की शूटिंग 2007 में शुरू हुई थी लेकिन शाइनी आहूजा पर नौकरानी पर बलात्कार के आरोप के चलते फिल्म की रिलीज टल गई थी। फिल्म में प्रीति जिंटा, शाइनी आहूजा, ईशा कोप्पिकर प्रमुख भूमिकाओं में है।
No comments:
Post a Comment