मुंबई. बाल कलाकार दर्शील सफारी अपनी आने वाली फिल्म "जोकोमोन" में कुछ खतरनाक स्टंट करते दिखेंगे। पंद्रह वर्षीय दर्शील ने अभिनेता आमिर खान की फिल्म "तारे जमीन पर" से बॉलीवुड में कदम रखा था. वर्ल्ड फेमस स्टंटमैन व अभिनेता जैकी चैन इन दिनों दर्शील सफारी को स्टंट सीखा रहे हैं. दर्शील ने इससे पहले कभी स्टंट नहीं किया है. जैकी का कहना है कि दर्शील ने पिछले कुछ महीनों में स्टंट निर्जेशक विलियम ओंग से काम सीखा है. अब मैं उन्हें सीखा रहा हूं। वह अच्छे स्टंटमैन बन सकते है. दर्शील पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि उन्हें सफलता जरूर मिलेगी. फिल्म गर्मियों की छुट्टी में रिलीज होगी. इस फिल्म में सत्यजीत बतकाल, अनुपम खेर और मंजरी फर्नाडिंस भी हैं.
No comments:
Post a Comment