मुंबई. शिरीष कुंदर निर्देशित ‘जोकर’ फिल्म में मिनीषा लांबा अपनी अलग छाप छोड़ने वाली हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी लीड हीरोइन हैं और उनके हीरो अक्षय कुमार हैं। लेकिन मिनीषा सेकेंड लीड में हैं और उनके हीरो श्रेयस तलपड़े हैं। उनका कहना है कि वह दमदार भूमिका कर रही हैं और इस रोल से उनके करियर में चार चांद लगने वाले हैं। मिनीषा ने कई फिल्मों में अभिनय किया है। मगर 'बचना ऐ हसीनो' और 'किडनैप' से उन्होंने अपने अभिनय के लिए खूब वाहवाही बटोरी। इस समय वह फिल्म 'भेजा फ्राई-2' में भी काम कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment