मुंबई. फिल्मी पर्दे पर मोहक मुस्कान और आकषर्क अभिनय के जरिये छा जाने वाली जूही चावला उम्र के चौथे दशक में पहुँचने पर बॉलीवुड में अच्छी भूमिकाओं की कमी की बात को स्वीकार करती हैं। जूही के मुताबिक अब उनकी उम्र स्कूली रोमांस की भूमिका वाली नहीं रही। पूर्व मिस इंडिया जूही चावला की फिल्म ‘आई एम’ मेलबोर्न में होने वाले एक फिल्म समारोह में दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वे पर्दे पर अपनी उम्र के अनुरूप भूमिकाओं को निभाना चाहती हैं। जूही ने कहा कि मेरी उम्र अब स्कूली रोमांस की भूमिका वाली नहीं रह गई है। इसलिए अब मैं अब रुचिकर और उम्र के हिसाब से उचित भूमिका करने की इच्छुक हूँ। उन्हें ‘दिल तो बच्चा है’ और ‘राजा हिंदुस्तानी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को ठुकरा देने का अभी भी मलाल है।
No comments:
Post a Comment