लन्दन. बॉन्ड सीरीज़ की अगली फिल्म इस साल नवम्बर में आएगी जिसमें हॉलीवुड अदाकारा जूडी डेंच भी दिखाई देंगी. संडे एक्सप्रेस की खबरों के मुताबिक, बॉन्ड सीरीज़ की आने वाली 23वीं फिल्म में एम16 बॉस एम की भूमिका मिलने से डेंच काफी खुश हैं. डेंच ने एक समारोह के दौरान कहा कि फिल्म की शूटिंग कहां होने वाली है, इस बारे में मुझे अभी तक पता नहीं है. मुझे उम्मीद है कि वह कोई बढ़िया जगह ही होगी. अभी मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकती हूं लेकिन एम का किरदार मिलने से मैं काफी खुश हूं. इससे पहले भी जूडी ने बॉन्ड फिल्मों में छह बार एम की भूमिका अदा की है. जूडी ने यह सिलसिला 1995 में शुरू किया था जो आज भी जारी है.
No comments:
Post a Comment