Total Pageviews

Saturday, March 26, 2011

ग्लैमरस किरदार में प्रियंका


मुंबई. प्रियंका चोपड़ा डॉन 2 में जहाँ ग्लैमरस किरदार में हैं तो अग्निपथ में उनका किरदार गंभीर किस्म का है। ‘बर्फी’ में वे मानसिक रूप से बीमार लड़की के रोल में हैं। फरहान अख्तर अपनी पिछली फिल्म ‘डॉन’ का सीक्वल डॉन 2 बना रहे हैं। प्रियंका के मुताबिक उनके लिए यह फिल्म कठिन चुनौती है। पिछली फिल्म में जीनत अमान का किरदार उनके सामने था। उनके जैसा ग्लैमरस उन्हें नजर आना था, लेकिन इस फिल्म में उन्हें अपनी छाप छोड़नी है। अग्निपथ के रीमेक में उनका किरदार ग्लैमरस नहीं है क्योंकि इस फिल्म में इस तरह के रोल के लिए स्कोप नहीं है। उनका किरदार वास्तविकता के करीब है।

No comments:

Post a Comment