मुंबई. अनीस बज्मी ने अपनी फिल्म थैंकयू में हाल ही में एक बेहद फ़डकता हुआ गीत डाला है रजिया फंसी गुंडों में। इस फिल्म के छोटे पर्दे पर दिखाए जा रहे प्रोमो में यह गीत बेहद प्रभावशाली तरीके से दिखाया जा रहा है। इस गीत में अक्षय कुमार , बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, इरफान खान, सोनम कपूर और इन सबके ऊपर मल्लिका शेरावत ने जो फ़डफ़डाहट अपने शरीर की दिखाई है निश्चित रूप से यह तय है कि प्रदर्शन के बाद जनता गीत की खातिर सिनेमा हॉल का रूख फिर से करने लगेगी। निश्चित रूप से मल्लिका कजरारे, मुन्नी और शीला पर भारी प़डेंगी।
No comments:
Post a Comment