मुंबई. एकता कपूर अपनी अगली फिल्म ' रागिनी एमएमएस ' की शूटिंग को लेकर खुश नहीं हैं। उन्होंने यूनिट से कहा है कि कुछ सीन्स को फिर से शूट किया जाए। फिल्म 13 मई को रिलीज होने वाली है और अब संभावना जताई जा रही है कि इसे टालना पड़ेगा। एकता कपूर ने फिल्म के असपांदित प्रिंट देखे हैं और उन्हें ये पसंद भी आए हैं लेकिन उन्हें लगता कि डर का फैक्टर उभर कर आना चाहिए। डायरेक्टर पवन कृपलानी ने कहा,' काम प्रगति पर है और एकता को इससे कोई समस्या नहीं है। पहली कट बहुत लंबी हैं और हम इसे घटाने की कोशिश कर रहे हैं। दो सीन के इफेक्ट्स पर भी फिर से काम किया जा रहा है।'
No comments:
Post a Comment