मुंबई. अदा शर्मा एक कोला ब्रांड के एड में ली गई हैं। उन्हें दो साल के लिए इस ब्रांड ने लिया है। फिल्म 1920 की इस खूबसूरत एक्ट्रेस को अब एक प्रीमियम हेअर ऑइल ब्रांड ने भी अपने एड में लिया है। इस ब्रांड ने भी उन्हें दो साल के लिए साइन किया है। वे बॉलीवुड की की एकमात्र न्यूकमर हैं जिन्हें इतने बड़े ब्रांड्स ने साइन किया है। अदा अपनी फिल्म की शूटिंग में भी व्यस्त हैं जो इस साल जुलाई में रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment