मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की नई फिल्म ‘नॉटी एट 40’ प्रदर्शन के लिए तैयार है। फिल्म में गोविंदा अब तक के सबसे बोल्ड किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में 47 साल के गोविंदा 40 साल के एक ऐसे शख्स की भूमिका में नजर आएंगे, जो 40 साल की उम्र होने के बाद भी कुंवारा है और लंदन में रहता है। उसकी जिंदगी में कोई भी महिला नहीं है। लेकिन वह शादी करना चाहता हैं, पर उसे कोई लड़की पसंद ही नहीं करती। फिर उसकी जिंदगी में अभिनेत्री युविका चौधरी आती हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं और उम्र में उनसे काफी छोटी भी। इसके बाद का होता है ये फिल्म में दिखाया गया है.
No comments:
Post a Comment