मुंबई. लारा दत्ता ने भले ही शादी कर ली हो, लेकिन करियर अभी भी उनकी प्राथमिकता है। अलग-अलग मोर्चों पर वे व्यस्त हैं। उनकी अभिनय की दुकान अच्छी चल रही है। ‘चलो दिल्ली’ नामक फिल्म से वे निर्माता भी बन गई हैं। अब वे छोटे पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं। खबर है कि एक चैनल के लिए वे विदेशी शो ‘एक्स्ट्रीम मेकओवर’ के भारतीय संस्करण को होस्ट करेंगी। इस शो में आम लड़कियों को मेकओवर के जरिये एकदम बदल दिया जाएगा। लारा मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं। फैशन और मेकओवर से वे अच्छी तरह परिचित हैं क्योंकि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी ड्रेस सेंस, चाल-ढाल आदि पर काफी ध्यान दिया जाता है।
No comments:
Post a Comment