मुंबई. कश्मीरा शाह फिल्मकार मानन सिंह कटोहारा की फिल्म '9 इलेवन' में आइटम नंबर पर थिरकती नजर आएंगी. '9 इलेवन' ऐसी पहली हिंदी फिल्म है जिसकी शूटिंग पूरी तरह से वाशिंगटन में हुई है. इन दिनों बड़े पर्दे से ज्यादा छोटे पर्दे पर नजर आ रहीं कश्मीरा इस फिल्म में 'लेट्स डू चुम्मालिंगन' गीत पर नृत्य करती दिखेंगी. इस आइटम गीत को जतिन पंडित ने तैयार किया है. वह इससे पहले 'खिलाड़ी', 'जो जीता वोही सिकंदर' और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. गीत के बोल संजय चहल ने लिखे हैं. अमर दुर्गा फिल्म्स एंड जेएमडी क्रिएशंस के बैनर तले '9 इलेवन' का निर्माण हुआ है. फिल्म 10 ऐसे लोगों की कहानी पेश करती है जो जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से एक अपरिचित स्थान पर पहुंच जाते हैं और आतंकवादी घटना के शिकार बन जाते हैं.
Total Pageviews
Tuesday, March 22, 2011
'लेट्स डू चुम्मालिंगन' पर नाचेगी कश्मीरा
मुंबई. कश्मीरा शाह फिल्मकार मानन सिंह कटोहारा की फिल्म '9 इलेवन' में आइटम नंबर पर थिरकती नजर आएंगी. '9 इलेवन' ऐसी पहली हिंदी फिल्म है जिसकी शूटिंग पूरी तरह से वाशिंगटन में हुई है. इन दिनों बड़े पर्दे से ज्यादा छोटे पर्दे पर नजर आ रहीं कश्मीरा इस फिल्म में 'लेट्स डू चुम्मालिंगन' गीत पर नृत्य करती दिखेंगी. इस आइटम गीत को जतिन पंडित ने तैयार किया है. वह इससे पहले 'खिलाड़ी', 'जो जीता वोही सिकंदर' और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. गीत के बोल संजय चहल ने लिखे हैं. अमर दुर्गा फिल्म्स एंड जेएमडी क्रिएशंस के बैनर तले '9 इलेवन' का निर्माण हुआ है. फिल्म 10 ऐसे लोगों की कहानी पेश करती है जो जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से एक अपरिचित स्थान पर पहुंच जाते हैं और आतंकवादी घटना के शिकार बन जाते हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment