मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के काम के प्रति समर्पण के क्या कहने। दरअसल हाल ही दिल्ली में सैफ अली खान की फिल्म "एजेंट विनोद" की शूटिंग में बेबो एक एक्शन स्टंट के दौरान घायल हो गई, लेकिन उनकी काम के प्रति लगन तो देखिए, कुछ पेनकिलर्स और इंजेक्शंस लेने के बाद बेबो फिर से शूटिंग के लिए उठ खड़ी हुई। फिल्म की यूनिट से जुड़े कुछ सूत्रों ने बताया कि यह पहली बार है कि बेबो किसी फिल्म में अपने एक्शन स्टंट्स खुद कर रही हैं। हाल ही उन पर एक एक्शन सीन फिल्माया जा रहा था, जिसमें उन्हें हेलीकॉप्टर से फायर गन और जीन के साथ कूदना था, लेकिन इस स्टंट के दौरान उनके शरीर का संतुलन बिगड़ने से वे गिर गई और उनकी गर्दन में मोच आ गई। चोट इतनी ज्यादा थी कि वे उठ नहीं पाई और दर्द से करहाने लगीं। सौभाग्य से सैट पर मैडिकल टीम मौजूद थी, जिन्होंने करीना को असिस्ट किया। सैफ भी कुछ ही दूरी पर लगे दूसरे सेट पर फिल्म के कुछ और सीन की शूटिंग कर रहे थे और बेबो की चोट का सुनकर दौड़े चले आए। उपचार कुछ ही देर बाद बेबो ने फिर से शूट शुरू कर दी। उधर छोटे नवाब उन्हें हर घंटे फोन कर उनका हाल पूछते नजर आए। करीना ने वाक्य की पुष्टि करते हुए कहा, "शूट के दौरान मैं गिर गई थी और मेरी गर्दन में मोच आ गई है, लेकिन मुझे एक्शन स्टंट करते हुए काफी मजा भी आया। फिलहाल मैं पेनकिलर्स ले रही हूं, लेकिन "एजेंट विनोद" की शूटिंग भी कर रही हूं।" इस फिल्म का निर्देशन राम राघवन कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment