मुंबई. फिल्म आयशा से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अमृता पुरी के पास अब बॉलीवुड की और भी कई फिल्में हैं इसलिए वे बेहद खुश हैं और वे मानती हैं कि वे बॉलीवुड में अपने अच्छे अभिनय की वजह से लंबे समय तक टिक पायेंगी. अमृता हिंदी सिनेमा में काफी लंबा सफर तय करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरा पूरा ध्यान एक्टिंग की ओर है. मैं हर तरह के किरदार निभाना चाहती हूं और इन्हें लेकर मेरे मन में किसी तरह की कोई आशंका नहीं है. वो इन दिनों टीवी शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. इसके बाद वह जल्द ही दो फिल्मों में नजर आयेंगी.
No comments:
Post a Comment