मुंबई. शीला और मुन्नी के आइटम सांग हिट होने से अब हर फिल्म में इस तरह के हॉट आइटम सांग रखने का चलन बढ़ता जा रहा है। ‘रास्कल्स’ में इसी तरह के रेसी डांस नंबर ‘शेक इट सैयाँ’ की इन दिनों चर्चा है। यह गाना लिसा हेडन पर फिल्माया गया है, जिसमें उन्होंने कुछ शानदार स्टेप्स किए हैं। इस सेक्सी बाला के साथ स्टाइलिश संजय दत्त भी इस गाने में नजर आएँगे। बोस्को ने इस गाने की कोरियोग्राफी की है। बोस्को कहते हैं ‘हेलन और कुक्कू के जमाने से आयटम सांग चले आ रहे हैं और अभी भी दर्शकों की धड़कने इस तरह के गानों को देख बढ़ जाती है।‘ संजय दत्त इस फिल्म के निर्माता भी हैं इसलिए उन्होंने इस गाने के बजट में कोई कमी नहीं रखी। 6 अलग-अलग जगहों पर इसके सेट लगाए गए, जहाँ पर विदेशी डांसर्स और अलग-अलग कास्ट्यूम्स के साथ गाने को शूट किया गया। विशाल शेखर ने इस गाने की धुन बनाई है और उनका मानना है कि म्यूजिक चार्ट्स पर यह गाना जल्दी ही टॉप पर होगा। डेविड धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की 2011 के मध्य में रिलीज होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment