हैदराबाद। दक्षिण भारतीय अभिनेता नागार्जुन, अनुष्का शेट्टी सहित कई टॉलीवुड कलाकारों के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। रवि तेजा और फिल्म निर्माता डी शिव प्रसाद रेड्डी के यहां भी छापेमारी की गई। आईटी अधिकारियों की टीमें बुधवार ही नागार्जन के घर, स्टूडियो और दफ्तर में छापेमारी करने पहुंची। नागार्जुन के पिता, भाई और उनके कई रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी की गई। जुबली हिल्स और बंजारा हिल्स स्थित नगरिल पब में भी छापेमारी की गई। फिल्म निर्माता डी शिव प्रसाद रेड्डी के यहां भी छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि सम्पत्तियों से संबंधी कई दस्तावेज जब्त किए गए है। आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment