मुंबई. देवआनंद की सुपरहिट फिल्म 'हम दोनों' को महाराष्ट्र सरकार ने अब ट्रैक्स फ्री कर दिया है। पिछले ही महीने रंगीन प्रिंट में फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया था। इस फिल्म में 60 के दशक के सुपरस्टार देव आनंद, साधना और नंदा ने यादगार भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी प्यार व उनके संघर्ष पर आधारित है। इस फिल्म के गीत 'अभी ना जाओ छोड़कर कि दिल अभी भरा नहीं' और 'मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया'.. आज भी बहुत पसंद किए जाते हैं। इस फिल्म के गीत मशहूर शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी ने लिखे थे।
No comments:
Post a Comment