मुंबई. बिपाशा ने कुछ दिनों पहले नाराजगी जताई थी कि दम मारो दम में लीड रोल में वे हैं लेकिन फिर भी इसका आइटम नंबर उन्हें ना देकर दीपिका पादुकोण को दिया गया। अब जब बिपाशा को एक आइटम नंबर ऑफर किया गया तो उन्होंने नखरे दिखाना शुरू कर दिया वो भी भट्ट कैम्प को जिसने बिपाशा को स्टार बनाया। बिपाशा ने विशेष फिल्म्स की कई फिल्में अपने करियर की शुरूआत में की थीं। उन्हें राज और जिस्म फिल्म के लिए अवॉर्ड फंक्शन में नामांकित भी किया गया था। मुकेश भट्ट कहते हैं मैं बहुत दु:खी हूं। हमने बिपाशा को लांच किया था और अब वे हमारे साथ ऎसा कर रही हैं। अब हम मर्डर 2 में उनके साथ काम नहीं करेंगे। बिपाशा ने क्या कहा था इस बारे में मुकेश कहते हैं कुछ महीने पहले बिपाशा ने ही खुद विशेष फिल्म्स से बात कर साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी। जब हमने उन्हें मर्डर 2 ऑफर की तो उन्होंने मना कर दिया क्योंकि ये महिला प्रधान फिल्म नहीं है। जब उन्हें एक आइटम नंबर के लिए कहा गया तो भी उन्होंने इंकार कर दिया। बिपाशा ने एक मैसेज भेजा कि वे चाहती हैं कि आइटम नंबर बॉस्को सीजर ही कोरियोग्राफर करें क्योंकि वे उनके साथ काम करने में सहज रहती हैं। बिपाशा की खातिर हमने बॉस्को सीजर से बात की। इन्होंने बहुत ज्यादा फीस की डिमांड की जो हम नहीं दे सकते। यही वजह है कि हम बिपाशा के साथ काम नहीं कर रहे। जब हमने उन्हें मैसेज किया तो उन्होंने जवाब तक नहीं दिया। मेरी पत्नी ने फिर कहा कि हम याना गुप्ता को लेते हैं। जब मुझे बिपाशा के स्टाफ की ओर से कॉल आया तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वे बाद में बॉस्को सीजर के बिना काम करने को तैयार हो गई थीं। इससे पहले भी भट्ट कैम्प ने इमरान हाशमी के साथ बिपाशा को एक फिल्म ऑफर की थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। मर्डर 2 के लिए भी उनके मना करने के बाद इस फिल्म में जैकलीन फर्नाडीज को लिया गया।
No comments:
Post a Comment