मुंबई. अब तक हमने कई फिल्मों में गायकों को फिल्म के परदे पर भी देखा है। अब इस बार मशहूर गायिका सुनिधि चौहान और शान ने इसी परंपरा को आगे बढ़ाया है, लेकिन कुछ अलग अंदाज में। वे दोनों जल्द ही रिलीज होनेवाली एनिमेटेड 3डी फिल्म रिओ में कैरेक्ट्र्स को अपनी आवाज देते नजर आयेंगे। फिल्म की लीड किरदार ब्लू और ज्वेल नामक किरदारों को शान और सुनिधि अपनी आवाज दे रहे हैं। हाल ही फॉक्स स्टार स्टूडियोज में इस फिल्म के लिए उनकी आवाज की रिकॉर्डिंग की गयी। शान ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि वह एनिमेशन फिल्मों के बहुत बड़े फैन रहे हैं इसलिए जब उन्हें यह मौका मिला तो उन्होंने तुरंत हां कर दी। इसी फिल्म में अन्य एनिमेटेड किरदारों की आवाज रणबीर सोरी और विनय पाठक ने भी दी है। फिल्म का हिस्सा द सोशल नेटवर्किंग जैसी फिल्म में काम कर चुके जेस इसानबर्ग भी बन रहे हैं तो निश्चित तौर पर फिल्म में धुरंधरों की आवाज सुनने को मिलेगी। फिल्म 8 अप्रेल को अंग्रेजी व हिंदी भाषा में भारत में रिलीज हो रही है।
No comments:
Post a Comment