मुंबई। सलमान खान अब असल जिंदगी में टी-शर्ट्स फाड़ने का विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी में हैं। टीवी चैनल कलर्स पर 18 मार्च से आने वाले रियलिटी शो द गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अब इंडिया तोड़ेगा में सलमान एक मिनट में 15 टी-शर्ट्स फाड़ने का रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे। अब तक एक मिनट में 14 बार टी-शर्ट्स फाड़ने का रिकॉर्ड है। इस शो की एंकर होंगी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रिटी जिंटा।
No comments:
Post a Comment