मुंबई. मंजरी फडनिस में ऐसा क्या खास है कि वो आमिर खान को भा गयी है. तभी तो आमिर ने उन्हें अपनी मित्र सत्यजीत भटकल की आने वाली फिल्म 'जोक्कोमोन' में काम दिलवा दिया है. इस फिल्म में अनुपम खेर और बाल कलाकार दर्शील मुख्य भूमिका में है. इससे पहले मंजरी तू जाने या न जाने में इमरान खान के साथ काम कर चुकी है.
No comments:
Post a Comment