मुंबई. सोनम कपूर इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि उन्हें उनकी हर फिल्म में अभिनेता के रूप में उम्रदराज अभिनेता मिलते हैं, लेकिन सोनम कपूर इससे कोई गुरेज नहीं करतीं। वे मानती हैं कि उन्होंने बहुत कम उम्र में अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा है तो निश्चित तौर पर उनके अभिनेता उनसे बड़े होंगे ही। वो अपने आपको अभी भी काफी छोटी मानती हैं। वे बताती हैं कि उनकी आनेवाली फिल्म थैंक्यू में वे इरफान, बॉबी, सुनील और अक्षय के साथ नजर आ रही हैं। सभी उनसे उम्र में बड़े हैं। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में तो इन दिनों यह सब चलता ही है। साथ ही वे मानती हैं कि उन्हें उन कालाकरों के साथ काम करने में बड़ा मजा आता है जिनके साथ अनिल कपूर ने भी काम किया है। सोनम अपने करियर ग्राफ से खुश हैं। चूंकि आनेवाले समय में भी उनके पास कई फिल्में हैं और उन्हें अपनी फिल्म थैंक्यू से बहुत उम्मीदें हैं। सोनम मानती हैं कि मल्टी स्टारर फिल्म में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर पाना मुश्किल होता है, लेकिन अगर अभिनय अच्छा हो तो लोग ध्यान जरूर देते हैं1 सो, उन्हें पूरी उम्मीद है कि दर्शक उन्हें इस फिल्म में पसंद करेंगे।
No comments:
Post a Comment