मुंबई.सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और रजनी कान्त 1991 में प्रदर्शित फिल्म ‘हम’ में साथ नजर आए थे। बीस साल बाद अब दोनों साथ में फिल्म करेंगे। रजनीकांत की तिहरी भूमिका वाली फिल्म ‘राना’ में बिग बी भी छोटा-सा रोल अदा करेंगे। अमिताभ कई बार कह चुके हैं कि वे रजनीकांत को भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार मानते हैं। उनके कहने पर ही ऐश्वर्या राय ‘रोबोट’ में रजनीकांत की हीरोइन बनने के लिए राजी हुई थी। इसलिए जब रजीनकांत ने बिग बी भी को अपनी आगामी फिल्म में छोटा-सा रोल ऑफर किया तो वे ना नहीं कह पाए। हम के पहले भी बिग-बी और रजनीकांत ‘अंधा कानून’ और ‘गिरफ्तार’ नामक फिल्म साथ कर चुके हैं। गिरफ्तार में तो इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ कमल हासन ने भी काम किया है। रजनीकांत को जब हिंदी फिल्मों में ‘अंधा कानून’ से लांच किया गया तो अमिताभ ने उस फिल्म में महत्वपूर्ण रोल अदा किया था ताकि रजनी की लॉचिंग बेहतरीन तरीके से हो। ‘राना’ को तीन भाषाओं में बनाया जा रहा है। इसमें रजनीकांत युवा, अधेड़ और वृद्ध की तिहरी भूमिका निभा रहे हैं। नायिका के रूप में उनके साथ दीपिका पादुकोण, विद्या बालन और रेखा नजर आएँगी। बिग बी का इस फिल्म में क्या रोल होगा, फिलहाल इस बारे में कुछ बताया नहीं जा रहा है.
No comments:
Post a Comment