मुंबई. शाहरूख खान की फिल्म रा-वन को 3 डी में बदला जा रहा है। यही वजह है कि फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है। फिल्म अब अक्टूबर में रिलीज होगी। सूत्रों के मुताबिक रा वन को थ्री डी बनाने का आइडिया शाहरूख का ही है। डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने तो सिर्फ हाई प्रोफाइल स्पेशल इफेक्ट्स ही फिल्म के लिए प्लान किए थे लेकिन अब जब रा वन के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है तब शाहरूख ने ये आइडिया दिया। शाहरूख अवतार फिल्म के डायरेक्टर जेम्स केमरून के फैन हैं जो थ्री डी फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। फिल्म पर अब दोबारा काम किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment