मुंबई. ’थैंक यू’ फिल्म के प्रमोशन के लिए मड आयलैंड में प्रमोशन के लिए ‘प्यार दो प्यार लो’ पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें फिल्म के सितारे बॉबी देओल, इरफान खान और सुनील शेट्टी मौजूद थे.इन तीनों ने जब बिकनी पहनी सुंदरियाँ देखी तो चौंक गए. ये हसीनाएँ तीनों के नजदीक आने लगी तो तीनों असहज हो गए क्योंकि सामने फोटोग्राफर्स मौजूद थे.आखिरकार लड़कियाँ खुद स्टेज पर जा पहुँची और इनके साथ डांस करने लगी.
No comments:
Post a Comment