मुंबई. विद्या बालन और यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा अब साथ फिल्म करने वाले हैं जिसका श्रेय प्रदीप सरकार को जाता है। सरकार विद्या के मेंटर हैं। विद्या इससे पहले तक यशराज की फिल्मों के लिए ना कहती आई हैं। पहली बार उन्हें झूम बराबर झूम ऑफर की गई थी इसके बाद प्रदीप सरकार की ही लागा चुनरी में दाग ऑफर की गई थी। सरकार भी विद्या से नाराज थे क्योंकि उन्होंने उनकी दूसरी फिल्म करने से इंकार कर दिया था लेकिन बाद में दोनों में सुलह हो गई थी। ये सरकार ही हैं जिन्होंने विद्या और चोपड़ा फैमिली में पैचअप करवाया है। सरकार चाहते थे कि उन्होंने यशराज फिल्म्स के साथ जो तीन फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट किया है उसकी आखिरी फिल्म विद्या करें। पहली दो लागा... और लफंगे परिंदे बुरी तरह फ्लॉप रही थी। विद्या प्रदीप की लकी चार्म हैं क्योंकि उनकी फिल्म परिणीता हिट हुई थी। आदित्य चोपड़ा को उन्होंने समझाया कि वे विद्या से मीटिंग करें। सूत्रों के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा तो विद्या यशराज की फिल्म जरूर करेंगी। सरकार अब विद्या के मुताबिक स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं लेकिन आदित्य ही इसे ग्रीन सिग्नल देंगे। सरकार कहते हैं क्या... मैंने विद्या और आदित्य को मिलवाया? अभी तक बातचीत नहीं हुई है। पहले स्क्रिप्ट पूरी हो जाए। हां लेकिन मैं विद्या के साथ जरूर काम करना चाहूंगा। हालांकि विद्या फि ल्मों को लेकर काफी चूजी हैं।
No comments:
Post a Comment