Total Pageviews

Monday, March 28, 2011

अभिषेक और ऐश्वर्या फिर साथ


मुंबई. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को बड़े पर्दे पर एक  बार फिर  साथ देखने का अवसर दर्शकों को मिल सकता है. अभि और ऐश राजकुमार संतोषी की आगामी फिल्म लेडीज एंड जेंटलमैन में बतौर हीरोइन नजर आयेंगे. दोनो की यह नौवी फिल्म होगी. इससे पूर्व उन दोनो की साथ में फिल्म रावण आयी हुई थी. सूत्रों ने बताया कि एक हप्ते पहले उनकी राजकुमार संतोषी  से मुलाकात हुयी थी.

No comments:

Post a Comment