मुंबई. फिल्म अभिनेता नवीन निश्चल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वर्ष 1970 में ‘सावन भादो’ नामक फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले नवीन ने कई फिल्मों में हीरो की भूमिका निभाई। बाद में वे चरित्र भूमिका निभाने लगे और टीवी धारावाहिकों में भी काम किया। पिछले वर्ष रिलीज हुई ‘ब्रेक के बाद’ में वे नजर आए थे। गरीबों का राजेश खन्ना कहे जाने वाले नवीन ने सावन भादो (1970), परवाना (1971), बुड्ढा मिल गया (1971), विक्टोरिया नं. 203 (1972), हँसते जख्म (1973), धर्मा (1973) जैसी सफल फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई। बाद में नवीन की फिल्में असफल रही तो वे चरित्र भूमिका निभाने लगे। टीवी पर उनका धारावाहिक ‘देख भाई देख’ काफी सराहा गया। उन्होंने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया। नवीन ने दो बार विवाह रचाया। उनकी पहली पत्नी नीलू कपूर से तलाक लेने के बाद उन्होंने गीतांजलि से दूसरा विवाह किया। वर्ष 2006 में गीतांजलि ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और नवीन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
No comments:
Post a Comment