संगीता दत्ता |
कोलकाता. सुप्रसिद्ध रचना गीतांजलि के लिए नोबेल जीतने वाले प्रसिद्ध बंगाली कवि और लेखक रविदंनाथ टैगोर के नाम एक और उपलब्घि जुड़ने वाली है. 1913 मे नोबेल मिलने के बाद अचानक से सफलता के शिखर पर पहुंचे टैगोर की जिंदगी में कैसे बदलाव आया, इस विषय पर जल्द ही एक फिल्म को निर्माण किया जाएगा. ब्रिटेन स्थित प्रोड्यूसर-डारेक्टर संगीता दत्त के अनुसार "1913 में नोबेल जीतने के बाद टैगोर की जिंदगी में अचानक कैसे बदलाव आया, इस पर एक स्क्रिप्ट लिख रही हैं।" इस फिल्म के 2013 मे प्रदशित होने की संभावना है। गौरतलब है कि 2013 में टैगोर को नोबेल जीतने के सौ साल पूरे हो जाऎंगे। इस पर संगीता कहती हैं, अगर मैं ऎसा कर पाती हूं तो उनके प्रति यह मेरी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी। फिल्म में यह भी दर्शाया जाएगा कि किस तरह टैगोर ने अपनी रचनाओं से दुनियाभर में आध्यात्मिकता का संदेश दिया था।
No comments:
Post a Comment