दिल्ली. 'दबंग' जैसी कामयाब फिल्म में दमदार अभिनय का जलवा बिखरने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में नफरत के बीज बोने वाले राजनेताओं को आड़े हाथों लिया. सोनाक्षी ने कहा कि राजनीति देश को जोड़ने का माध्यम होना चाहिए, तोड़ने का नहीं. उन्होंने कहा कि राजनीति हमेशा से ही अनिश्चितताओं से भरा रही है. सोनाक्षी ने कहा कि वे यहाँ शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी की हैसियत से नहीं, बल्कि देश की बेटी की हैसियत से बोल रही हैं.
No comments:
Post a Comment