मुंबई. विद्या बालन ने अब खुद मान लिया है कि वह लगातार मोटी हो रही हैं। उनका वज़न लगातार बढ़ रहा है और वह चाहकर भी इस पर नियंत्रण नहीं कर पा रही हैं। दरअसल, विद्या बालन इन दिनों कम नींद की परेशानी से जूझ रही हैं, और यही सारी समस्या की जड़ है। विद्या का कहना है कि कम नींद होने की वजह से उनका वजन तेजी से बढ़ रहा है और इलाज के बावजूद उन्हें नींद नहीं आ रही है और वे मोटी होती जा रही हैं। विद्या के मुताबिक, मैं अनिद्रा की समस्या से निजात पाने की पूरी कोशिश कर रही हूं। लेकिन समस्या हल होती नहीं दिख रही। करियर के शुरुआती दौर से विद्या का 'फिगर' चर्चा का विषय रहा है। दरअसल, वह कभी छरहरी रही ही नहीं है और इस कारण बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्रियों जैसी नहीं दिखती। ‘हे बेबी’ फिल्म में बढ़े हुए वजन व उसपर ऊट-पटांग पहनावे के कारण उन्हें ‘हैवी बेबी’ नाम दे दिया गया था। वैसे, विद्या का कहना है कि12 साल की उम्र से वे नींद न आने की समस्या से जूझ रही हैं। इसके लिए ज्यादा खाना या आउटडोर शूटिंग के कारण अव्यवस्थित जीवन जिम्मेदार नहीं है। उनका कहना है कि वह लगातार नींद न आने की बीमारी से जूझती रही हैं, लेकिन अब समस्या ज्यादा बढ़ गई है। फिलहाल, इलाज चल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि वो इस पर काबू पा लेंगी।
No comments:
Post a Comment