Total Pageviews

Thursday, March 24, 2011

सबकी प्यारी शीतल भाभी


मुंबई। मुन्नी और और शीला की धूम के बाद अब शीतल भाभी अपनी अदाओं से सबको चौंकाने आ रही है। आने वाली फिल्म शीतल भाभी डॉट कॉम में सबकी प्यारी शीतल भाभी पर एक आइटम सांग फिल्माया जाएगा। फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर महेंद्र धारीवाल के मुताबिक फिल्म की मुख्य कलाकार हीना और अन्य पर एक आइटम गीत फिल्माया जाएगा। धारीवाल ने बताया कि आइटम सांग बॉलीवुड में एक ट्रेंड बन गया है। फिल्म को हिट बनाने के लिए यह एक फॉमुला बन चुका है। गाने के बोल इस तरह होंगे- सबकी प्यारी शीतल भाभी, इश्क प्यार की चाबी शीतल भाभी....सेक्सी सेक्सी शीतल भाभी.... सबके मन को भाए शीतल भाभी. उल्लेखनीय है कि निर्देशक सीएम जैन की फिल्म में शीतल भाभी डॉट कॉम एक प्रतिबंधित पोर्न साइट से प्रेरित है। फिल्म में शीतल का किरदार हीना रहमान जिन्होंने "आई प्राउड टू भी एन इंडियन" में सोहेल खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी। शीतल के पति की भूमिका में जतिन ग्रेवाल नजर आएंगे। ग्रेवाल 2001 में प्रकाश झा की फिल्म "राहुल" में दिखाई दिए थे।

No comments:

Post a Comment