मुंबई. अयान मुखर्जी अपनी आगामी फिल्म में रणबीर कपूर के साथ कैटरीना को लेना चाहते हैं। कैटरीना ने भी दिलचस्पी दिखाई। उन्हें कहानी भी पसंद आई और लगभग उन्होंने मंजूरी भी दे दी थी। लेकिन अब कैटरीना ने अपना इरादा बदल दिया है और वे रणबीर के साथ फिल्म नहीं करना चाहती हैं। खबर है कि उनकी जगह अनुष्का शर्मा को लिया गया है। कई नामों पर विचार करने के बाद अनुष्का को चुना है। फिलहाल अनुष्का भी अपनी डेट्स को एडजस्ट करने में लगी हुई है क्योंकि उनकी आगामी फिल्म की शूटिंग आरंभ होने वाली है। वे रणबीर कपूर के साथ फिल्म करने का अवसर छोड़ना नहीं चाहती हैं। अनुष्का की तरफ से सहमति मिलते ही उनके नाम की घोषणा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment