Total Pageviews

Wednesday, March 30, 2011

चित्रांगदा को सिखाये डांस स्टेप्स


मुंबई. अब तक चित्रांगदा सिंह ने ऐसी फिल्में ज्यादा की हैं जो कला फिल्म के नजदीक है। ‘देसी बॉयज’ जैसी कमर्शियल फिल्म वे पहली बार कर रही हैं जिसमें अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम जैसे स्टार्स हैं। इस फिल्म में हर वो फॉर्मूला है जो कमर्शियल फिल्मों के लिए जरूरी होता है। जैसे मारधाड़ और नाच-गाने। पिछले दिनों अक्षय कुमार और चित्रांगदा सिंह पर एक नृत्य फिल्माया जा रहा था। अक्षय कुमार तो इस मामले में चैम्पियन हैं, लेकिन चित्रांगदा को समस्या आ रही थी। कोरियोग्राफर और उनके बीच ट्यूनिंग नहीं जम रही थी। यह देख अक्षय ने चित्रांगदा को डांस के स्टेप्स सिखाने का‍ निर्णय लिया। ये अक्षय के स्टारडम का जादू था या कुछ और चित्रांगदा फौरन सीख गईं और एक ही टेक में उन्होंने शॉट दे दिया। चित्रांगदा अब अक्षय की तारीफ करते हुए कहती हैं कि उन्हें कमाल का ज्ञान है। वे अच्छे फिल्म निर्देशक बन सकते हैं।

No comments:

Post a Comment